IPL 2022: वानिंदु हसारंगा की गेंदबाजी से खुश हुए माइक हेसन, खिलाड़ी के लिए कह दी बड़ी बात

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन को लगता है कि श्रीलंकाई लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आरसीबी के स्पिनर खिलाड़ी वानिंदु हसारंगा
मुंबई:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन (Mike Hesson) को लगता है कि श्रीलंकाई लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया है. हसारंगा को टीम में युजवेंद्र चहल की जगह लेने के लिये शामिल किया गया था जो राजस्थान रॉयल्स में चले गये. चहल पिछले कुछ वर्षों में आरसीबी के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे थे.

लीग के मौजूदा सत्र में हसारंगा दूसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं, उन्होंने हाल में अपनी टीम के लिये पांच विकेट झटके और सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत दिलायी.

काउंटी क्रिकेट में गदर मचा रहे पुजारा को भारतीय टीम में मिलेगी जगह? सुनील गावस्कर ने तर्क के साथ दिया बड़ा बयान

क्रिकेट निदेशक हेसन ने आरसीबी की ‘बोल्ड डायरिज' में कहा, ‘‘शुरू से ही हसारंगा बड़े खिलाड़ियों को आउट कर रहा था, वह मध्य के ओवरों में विकेट झटक रहा था जिससे हम मैच में बने रहे, भले ही उसने 28 रन देकर एक विकेट झटका हो. पर वह हमारे लिये अच्छा काम कर रहा था.''

उन्होंने कहा, ‘‘युजी जैसे खिलाड़ी की जगह किसी को शामिल करना मुश्किल था, वह आरसीबी के लिये ‘आइकन' है. हसारंगा को उनकी जगह लेने के लिये बुलाया गया और जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता रहा, वह अच्छा क्रिकेटर साबित हुआ जैसा कि युजी है.''

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: Rajya Sabha में PM Modi ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की थी