IPL 2022 Mega Auction: कब और कहां देखें LIVE आईपीएल मेगा ऑक्शन

इस साल आईपीएल में आठ टीमों के बजाय 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जिन दो नई टीमों की एंट्री हुई है उसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स का नाम शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
12 एवं 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी नीलामी प्रक्रिया
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • 12 एवं 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी नीलामी प्रक्रिया
  • 590 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा
  • दोपहर 12 बजे से शुरू होगी नीलामी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरु:

क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त होने के करीब है. जी हां बहुप्रतीक्षित इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन के लिए कल से मेगा ऑक्शन की शुरुआत हो रही है. इस दौरान देश और विदेश के कई खिलाड़ियों पर लोगों की नजर टिकी रहेगी. इस साल आईपीएल में आठ टीमों के बजाय 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जिन दो नई टीमों की एंट्री हुई है उसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स का नाम शामिल है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दो टीमों के बढ़ने से नीलामी प्रक्रिया के और टफ होने की उम्मीद जताई रही है. आगामी आईपीएल नीलामी में 12 एवं 13 फरवरी को कुल 590 क्रिकेटरों के भाग्य का फैसला होगा. ऐसे में बात करें आगामी नीलामी प्रक्रिया को आप कैसे लाइव देख सकते हैं, तो उसके विवरण इस प्रकार हैं- 

आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कब होगी ?

आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 12 एवं 13 फरवरी को होगी.

IPL 2022 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर RCB की टीम लगाएगी दाव! पूरा होगा आईपीएल जीतने का सपना

खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया कहां आयोजित की जाएगी ?

खिलाड़ियों की दो दिवसीय नीलामी प्रक्रिया बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी.

कितने बजे शुरू होगी नीलामी प्रक्रिया ?

नीलामी प्रक्रिया शनिवार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. आधिकारिक प्रसारक पर लाइव कवरेज दोनों दिन सुबह 11 बजे से शुरू होगा. 

कहां देख सकते हैं नीलामी प्रक्रिया का लाइव कवरेज ?

आईपीएल 2022 नीलामी को आप अपने टीवी पर 12 एवं 13 फरवरी को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं.

आईपीएल नीलामी की ऑनलाइनलाइव स्ट्रीमिंग कहां कैसे देखें ?

आईपीएल 2022 नीलामी की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर देखने को मिलेगी.

आईपीएल 2022 की नीलामी में कितनी टीमें भाग ले रही हैं ?

आईपीएल 2022 की नीलामी में कुल 10 टीम इस बार हिस्सा ले रही हैं. इसमें जो दो नई टीमें आई हैं, उसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स का नाम शामिल है.

आईपीएल 2022 नीलामी के लिए कितने खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है?

आईपीएल 2022 नीलामी के लिए 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसमें 228 कैप्ड, 355 अनकैप्ड और सात एसोसिएट नेशंस के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

IPL 2022: आईपीएल की 10वों टीमों की नजर इन 3 स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर, ऑक्शन में होगा जमकर द्वंद

Advertisement

ऑक्शन करने वाला कौन होगा ?

एक बार फिर आईपीएल ऑक्शन कराने की जिम्मेदारी ह्यूज एडमीड्स को दी गई है. उन्होंने 2019 में वेल्स के रिचर्ड मैडली की जगह ली थी.

किसके पर्स में कितना पैसा?

चेन्नई सुपर किंग्स: रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)- कुल खर्च 42 करोड़, पर्स में मौजूद, 48 करोड़ रु. 

Advertisement

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़)- कुल खर्च 42 करोड़, पर्स में मौजूद, 48 करोड़ रु. 

कोलकाता नाइट राइडर्स: आंद्रे रसेल (12 करोड़/ पर्स से 16 करोड़ कटेंगे), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़/ पर्स से 12 करोड़ कटेंगे), वेंकटेश अय्यर ( 8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़)- कुल खर्च 42 करोड़, पर्स में मौजूद 48 करोड़ रु. 

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़)- कुल खर्च 33 करोड़, पर्स में मौजूद, 57 करोड़ रु. 

राजस्थान रायल्स: संजू सैमसन (14 करोड़), जोश बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)- कुल खर्च 28 करोड़, पर्स में मौजूद, 62 करोड़ रु. 

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़)- कुल खर्च 22 करोड़, पर्स में मौजूद, 68 करोड़ रु. 

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (12 करोड़/ पर्स से 14 करोड़ कटेंगे), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)- कुल खर्च 18 करोड़, पर्स में मौजूद, 72 करोड़ रु. 

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़/ पर्स से 12 करोड़ कटेंगे), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़/ पर्स से 8 करोड़ कटेंगे), एनरिक नोर्किया (6.5 करोड़)- कुल खर्च 39 करोड़, पर्स में मौजूद 42.50 करोड़ रु. 

गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पंड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुभमन गिल (7 करोड़)- कुल खर्च 37 करोड़, पर्स में मौजूद, 53 करोड़ रु.

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (15 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (11 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़)- कुल खर्च 30 करोड़, पर्स में मौजूद, 60 करोड़ रु (इनपुट भाषा के साथ)

जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल

. ​

Featured Video Of The Day
'Vote चोरी' के आरोपों पर उल्टा फसेंगे Rahul Gandhi? Election Commission के 5 बड़े पलटवार | Top News
Topics mentioned in this article