IPL 2022: आईपीएल में फिर से हुई लसिथ मलिंगा की वापसी, इस टीम के साथ जुड़े

श्रीलंका के 38 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए नए रोल में नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
श्रीलंकाई पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मालिंगा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आईपीएल में फिर से हुई मलिंगा की वापसी
  • राजस्थान रॉयल्स के बनें बॉलिंग कोच
  • मुंबई के लिए आईपीएल में शिरकत कर चूके हैं मलिंगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन के शुरू होने में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. आगामी सीजन के लिए लगभग सभी टीमों ने आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) पहुंचना शुरू कर दिया है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए 38 वर्षीय पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को अपनी टीम का बॉलिंग कोच नियुक्त किया है.

बता दें लसिथ मलिंगा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम का बतौर बॉलिंग कोच मार्गदर्शन किया था. यही नहीं उन्हें आईपीएल में एक लंबे समय तक आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के साथ खेलने का अनुभव है. मलिंगा ने आईपीएल में साल 2009 से 2019 के बीच कुल 122 मैच खेलते हुए 122 पारियों में 19.79 की एवरेज से 170 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार पांच और छह बार चार विकेट लेने का भी कारनामा किया है.  

इस कैच को देखकर कॉमेंटेटर के मुंह से एकदम निकला "Oh My God", आप भी देखिए VIDEO

लसिथ मलिंगा मौजूदा समय में आईपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं. श्रीलंकाई स्टार तेज गेंदबाज के बाद कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) का नाम आता है. ब्रावो ने आईपीएल में कई टीमों के लिए 2008 से 2021 के बीच 151 मुकाबले खेलते हुए 148 पारियों में 24.31 की एवरेज से 167 विकेट चटकाए हैं. 

बता दें मलिंगा के अलावा श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा भी मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स की टीम साथ जुड़े हुए हैं. संगकारा टीम में डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के पद पर कार्यरत हैं. ऐसे में आगामी सीजन में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि ये दोनों श्रीलंकाई जोड़ी टीम को कहां तक लेके जाती है.

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

. ​

Featured Video Of The Day
NDTV की खबर पर कथा वाचक Aniruddhacharya की सफाई, 'मेरी बात से दुख हुआ तो क्षमा करें' | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article