ऋषभ पंत की कप्तानी ने निश्चित तौर पर कुलदीप यादव की वापसी में बड़ी भूमिका निभाई है और इस स्पिनर को दिल्ली कैपिटल्स के अपने मौजूदा कप्तान में महान महेंद्र सिंह धोनी की झलक नजर आती है. आईपीएल के मौजूदा सत्र में 27 साल के कुलदीप ने अब तक 13 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनके पूर्व टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में चार विकेट भी शामिल हैं. कुलदीप ने ‘डीसी पोडकास्ट'पर कहा, ‘मुझे लगता है कि विकेट के पीछे ऋषभ, महेंद्र सिंह धोनी के चरित्र की कुछ झलक दिखा रहा है. वह अच्छी तरह मार्गदर्शन करता है और मैदान पर धैर्यवान रहता है.'
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम में वापसी को लेकर हार्दिक पंड्या ने रखी अपनी बात, बोले कि...
उन्होंने कहा, ‘स्पिनरों की सफलता में विकेटकीपर की बड़ी भूमिका होती है. आईपीएल में मेरे प्रदर्शन का श्रेय ऋषभ को भी जाता है. हमारे बीच अब अच्छी समझ है.'आईपीएल की बड़ी नीलामी में दिल्ली की टीम द्वारा खरीदे गए उत्तर प्रदेश के इस स्पिनर ने कहा कि उनकी नई फ्रेंचाइजी से उन्हें जो स्वतंत्रा और सुरक्षा मिली, उससे उन्हें इस साल अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिली. नाइट राइडर्स के साथ 2014 से 2021 तक सात साल खेलने वाले कुलदीप ने कहा, ‘जब आपको स्वयं को जाहिर करने की स्वतंत्रता मिलती है, तो आप सभी चीजों का लुत्फ उठाना शुरू कर देते हो.'
कुलदीप ने कहा, ‘जब मैंने अपने पहले अभ्यास सत्र के दौरान रिकी (पोंटिंग) से बात की तो उन्होंने मुझे कहा कि मैं काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं और वह मुझे सभी 14 मैच में खिलाने के बारे में विचार कर रहे हैं. उनके साथ इस बातचीत ने मुझे काफी प्रेरित किया.' आईपीएल के अब तक 52 मैच में 53 विकेट चटकाने वाले कुलदीप ने अपनी सफलता का श्रेय सहायक कोच शेन वॉटसन के साथ काम करने को भी दिया.
यह भी पढ़ें: IPL के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज खेलेगा भारत, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच?
उन्होंने कहा, ‘शेन वॉटसन ने मेरी काफी मदद की. मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मैंने वॉटसन के साथ तीन-चार सत्र काम किया. उन्होंने मेरे साथ मुख्य रूप से खेल के मानसिक पहलू पर काम किया.' दिल्ली कैपिटल्स को गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे चरण के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ना है.
VIDEO: सचिन तेंदुलकर के 49वें जन्मदिन पर सुनिए उनसे जुड़े बहुत ही रोचक किस्से. बाकी तमाम खबरें जानने के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब्स करें