IPL 2022: आज KKR का मुकाबला PBKS के साथ, पढ़ें आईपीएल इतिहास में किसका पलड़ा रहा है भारी

आईपीएल इतिहास में कोलकाता और पंजाब की टीम अबतक 29 बार एक दूसरे के आमने-सामने हुए हैं. इस दौरान कोलकाता का पलड़ा पंजाब के खिलाफ भारी रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आज कोलकाता का मुकाबला पंजाब के साथ
  • हेड टू हेड मुकाबले में केकेआर का पलड़ा भारी
  • दोनों टीमों के बीच अबतक 29 मुकाबले खेले गए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के आठवें मुकाबले में शुक्रवार यानी आज कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के साथ है. दोनों ही टीमों की मैदान में जब भी भिड़ंत हुई है क्रिकेट प्रेमियों को एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला है. मौजूदा समय में दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आज का मुकाबला भी बेहद दिलचस्प होने वाला है. कोलकाता बनाम पंजाब मुकाबले से पहले बात करें दोनों टीमों की एक दूसरे के खिलाफ अबतक जीत और हार के आंकड़ों के बारे में तो वो इस प्रकार हैं-

कोलकाता और पंजाब के हेड टू हेड आंकड़े:

आईपीएल इतिहास में कोलकाता और पंजाब की टीम अबतक 29 बार एक दूसरे के आमने-सामने हुए है. इस दौरान कोलकाता का पलड़ा पंजाब के खिलाफ भारी रहा है. केकेआर की टीम को पंजाब के खिलाफ अबतक जहां 19 मुकाबलों में विजयश्री हासिल हुई है, वहीं पंजाब की टीम को कोलकाता के खिलाफ 10 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है.

KKR vs PBKS, IPL 2022: जानिए कब और कहां देख सकते हैं Live Telecast और Live Streaming

बता दें आईपीएल के पिछले दो सीजन में कोलकाता और पंजाब की टीम चार बार आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान दोनों टीमों को क्रमशः दो-दो मुकाबलों में विजयश्री हासिल हुई है. जारी सीजन में पंजाब की टीम जिस तरह से खेल रही है, उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज का मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है.

KKR vs PBKS हाई स्कोर:

आईपीएल इतिहास में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ अबतक अपना सर्वोत्तम स्कोर 245 रन बना पाई है. वहीं पंजाब का कोलकाता के खिलाफ सर्वोत्तम स्कोर 214 रन है. 

KKR vs PBKS लोवेस्ट स्कोर:

आईपीएल इतिहास में कोलकाता नाईट राइडर्स का पंजाब के खिलाफ लोवेस्ट स्कोर 109 रन है, जबकि पंजाब किंग्स का कोलकाता के खिलाफ लोवेस्ट स्कोर 119 रन है. 

पहली ही गेंद पर शाहीन अफरीदी के सामने घुटनों पर आए एरोन फिंच, कुछ नहीं आया समझ में, देखिए VIDEO

Advertisement

आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

कोलकाता नाईट राइडर्स: 1. अजिंक्य रहाणे 2. वेंकटेश अय्यर 3. नीतीश राणा 4. श्रेयस अय्यर (कप्तान) 5. सैम बिलिंग्स 6. शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर) 7. आंद्रे रसेल 8. सुनील नारायण 9. उमेश यादव 10. टिम साउदी 11. वरुण चक्रवर्ती.

पंजाब किंग्स: 1. मयंक अग्रवाल (कप्तान) 2. शिखर धवन 3. भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर) 4. लियाम लिविंगस्टोन 5. राज बावा 6. शाहरुख खान 7. ओडियन स्मिथ 8. हरप्रीत बरार 9. अर्शदीप सिंह 10. संदीप शर्मा 11. राहुल चाहर.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Mukesh Sahni नाराज, नए विवाद का आगाज! | Bihar Chunav | VIP | Top News
Topics mentioned in this article