IPL 2022: आईपीएल खिलाड़ियों की रिटेंशन प्रक्रिया आज, जाने कब, कहां होगा सीधा प्रसारण, बाकी बातें

IPL 2022 Player retention: आज मंगलवार रात का समय अपने लिए खाली रखिए. इस दौरान आपको बता चल जाएगा कि कौन सा खिलाड़ी रिटेन हुआ है. और दो नयी टीमों को कौन से खिलाड़ी मिले हैं

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
आईपीएल की प्रतीकात्मक तस्वीर
नयी दिल्ली:

आखिरकार वह समय आ ही गया, जिसको करोड़ों क्रिकेट और आईपील फैंस पिछले काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. अब यह तो आप जानते ही हैं कि अनाधिकारिक तौर पर पिछले कई दिनों से इस तरह की खबरें आ रही थीं कि फलां टीम ने इस खिलाड़ी को रिटेन कर लिया, तो इस विशेष टीम ने इस सितारा खिलाड़ियों को, लेकिन अब  आज मंगलवार को पूरी तरह से यह साफ हो जाएगा कि आईपीएल 2022 में खेलने जा रहीं टीमों ने किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. मंगलवार (नवंबर 30) का दिन बीसीसीआई ने सभी टीमों के लिए अपने-अपने खिलाड़ियों के लिए निर्धारित किया है. रिटेंशन प्रक्रिया को लेकर आपके ज़हन में कई सवाल चल रहे होंगे. इससे जुड़ीं तमाम खास बातें जान लीजिए.

IPL 2022: बीसीसीआई आईपीएल के नए फ्रेंचाइजी सीवीसी कैपिटल को लेकर यह बड़ा फैसला लेने को तैयार

प्र:  आईपीएल रिटेंशन प्रक्रिया में कितनी टीमें हिस्सा लेंगी?

उ: आईपीएल की वर्तमान आठ टीमें मंगलवार को अपने-अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची मंगलवार को सौपेंगी, जबकि दो नयी टीमें रिटेन प्रक्रिया में हिस्सा लेंगी. ये नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद हैं

प्र:  टीमें कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं? 

उ: पुरानी टीमें चार खिलाड़ी (3 देशी, 1 विदेशी) खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. ये चारों खिलाड़ी कैप्ड (देश के लिए खेल चुके) और अनकैप्ड (देश के लिए न खेलने वाले) दोनों हो सकते हैं.  जबकि दो नयी टीमें तीन खिलाड़ी (2 देशी, 1 विदेशी)  खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. 

Advertisement

प्र:  खिलाड़ियों की खरीद के लिए फ्रेंचाइजी अधिकतम कितनी रकम खर्च कर सकता है?

उ: यह राशि 90 करोड़ रुपये है

कानपुर की पिच ने जीता द्रविड़ का दिल, हेड कोच ने मैदानकर्मियों को इनाम में दी इतनी रकम

प्र: किस कीमत पर खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है? 

उ: मान लो अगर कोई टीम चार खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती है, तो खिलाड़ी नंबर-1 को 16 करोड़, नंबर-2 को 12 करोड़, खिलाड़ी नंबर-3 को 8 करोड़ और खिलाड़ी नंबर-4 पर अधिकतम 4 करोड़ रुपये खर्च किए जा सकते हैं. 

Advertisement

वहीं, अगर कोई टीम 3 खिलाड़ी लेना चाहती है, तो खिलाड़ी नंबर-1 को 15 करोड़, नंबर-2 को 11 करोड़ और नंबर-3 को 7 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है. 

Advertisement

इसके अलावा कोई टीम दो खिलाड़ी रिटेन करना चाहती है, तो इसके लिए खिलाड़ी को 14 करोड़ और 10  करोड़ रुपये में अधिकतम खरीदा जा सकता है, तो 1 खिलाड़ी के लिए 14 करोड़ रुपये खर्च पर्स से करने होंगे. मतलब अगर कोई टीम चार खिलाड़ी लेना चाहती है, तो उसके पर्स में से 42 करोड़ रुपये कट जाएंगे.  तीन रिटेंशन के लिए 33 करोड़, 2 खिलाड़ियों के लिए 24 करोड़, जबकि एक खिलाड़ी के लिए पर्स में से 14 करोड़ रुपये कट जाएंगे. 

Advertisement

प्र:  दो नयी टीमों कैसे खिलाड़ी रिटेंशन करेंगी?
उ: जब वर्तमान 8 टीमें अपने रिटेन खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर देंगी, तो ये दो टीमें खिलाड़ियों के बचे पूल से खिलाड़ी रिटन कर सकेंगी. ये टीमें अधिकतम तीन खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं. इसमें दो भारतीय और एक विदेशी है

प्र: किस चैनल पर और कितने बजे होगा इवेंट का सीधा प्रसारण? 

उ: रिटेंशन प्रक्रिया का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर मंगलवार को रात 9:30 बजे होगी. ऐसे में आप रात 9:30 बजे अपने-अपने टीवी सेट से चिपक जाएं और देखें कि किसे-किसे रिटेन किया गया है.

Video: हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा था.

Featured Video Of The Day
SP MLA Naseem Solanki Viral Audio: सपा विधायक को बीजेपी नेता की धमकी । BJP Leader Dheeraj Chadhha