IPL 2022: "दूसरी गोल्डेन डक के बाद पूरी तरह असहाय महसूस किया", दिल से बोले विराट कोहली

IPL 2022, RCB: अपनी फ्रेंचाइजी आरसीबी द्वारा पोस्ट किए वीडियो में विराट से जब होस्ट ने मजाक में उनके जानवर और डक (बत्तख) के प्रति प्रेम को लेकर सवाल किया, पर विराट ने कहा कि दूसरी डक के बाद वास्तव में मैंने महसूस किया कि आपकी तरह होकर कैसा महसूस होता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली बुरे दौर से गुजर रहे हैं
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में  भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) किस पीड़ा से गुजर रहे होंगे, यह सहज ही समझा जा सकता है. कोहली पिछले लंबे  समय से फ्लॉप रहे और तीन गोल्डेन डक (खेली पहली ही गेंद पर जीरो पर आउट होना) भी बना चुके हैं. आलोचकों की नजरें विराट की फॉर्म को लेकर टेढ़ी हो चली हैं और अब जब चर्चा यह हो चली है कि इंग्लैंड के खिलाफ सेलेक्टर्स उन्हें आराम दे सकते हैं, तो कोहली का दर्द भी सामने आया है. इस चल रहे खराब दौर के बारे में विराट ने कहा कि वह पूरी तरह असहाय महसूस कर रहे हैं. कोहली के अभी तक 12 मैचों में 216 रन हैं और वह केवल एक ही अर्द्धशतक बना सके हैं. 

यह भी पढ़ें: Google भी हुआ आईपीएल मीडिया अधिकार खरीदने की रेस में शामिल, इतनी मोटी रकम मिल सकती है बीसीसीआई को

Advertisement

अपनी फ्रेंचाइजी आरसीबी द्वारा पोस्ट किए वीडियो में विराट से जब होस्ट ने मजाक में उनके जानवर और डक (बत्तख) के प्रति प्रेम को लेकर सवाल किया, पर विराट ने कहा कि दूसरी डक के बाद वास्तव में मैंने महसूस किया कि आपकी तरह होकर कैसा महसूस होता है. पूरी तरह से मैंने खुद को असहाय महसूस किया. मैं सोचता हूं कि ऐसा मेरे पूरे करियर में ऐसा कभी भी नहीं हुआ. मैं अब हर बात देख चुका हूं. यह काफी लंबा हो चुका है और मैं इस खेल में सबकुछ देख चुका हूं. 

Advertisement

विराट ने यह भी कहा कि उन्हें आरसीबी में अपने सर्वश्रेष्ठ मित्र एबी डिविलियर्स की कमी खलती है. मुझे उनकी बहुत ज्यादा कमी खलती है. मैं उनसे नियमित रूप से बात करता हूं. वह मुझे मैसेज भेजते रहते हैं.  हाल ही में वह अगस्ता मास्टर्स गोल्फ देखनने के लिए अमेरिका में थे. उन्होंने मुझे बताया कि वह अमेरिका में अपने परिवार और दोस्तों के साथ लुत्फ उठा रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: इसलिए मुझे भरोसा था कि हम जीतेंगे, गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा

फैफ डु प्लेसी के बारे में विराट बोले कि इस सीजन में साथ खेलने से पहले से ही मेरे और फैफ के बीच बहुत अच्छी छनती है. फैफ ऐसे शख्स हैं, जो खुद को लेकर बहुत ही आश्वस्त हैं और मैदान पर उन्हें पूर्ण अधिकार हासिल हैं. कोहली बोले कि जैसा मैंने कहा कि आरसीबी के लिए खेलने से पहले ही हम एक-दूसरे का सम्मान करते थे क्योंकि वह दक्षिण अफ्रीका के कप्तान थे. और मैच से पहले और बात में हमारा अच्छा संवाद होता था. लेकिन उनके बैंगलोर से जुड़ने के बाद मैं अब उन्हें और अच्छी तरह जानता हूं और वास्तव में वह बहुत ही अच्छे इंसान हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
"हमारे देश में संविधान ही सर्वोच्च है..." NDTV इंडिया संवाद कार्यक्रम में बोले संतोष कुमार