IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ कप्तानी पारी खेलने के बाद हार्दिक पांड्या ने बताया आगे क्या है उनका इरादा

गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आईपीएल मैच में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पांच विकेट की जीत दर्ज करने के बाद कहा कि वह बल्लेबाजी में अधिक जिम्मेदारी से खेलना चहते है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गुजरात टाइटंस को LSG के खिलाफ मिली जीत
  • हार्दिक पांड्या ने खेली 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी
  • बताया आगे क्या है उनका प्लान
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में सोमवार को यहां लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पांच विकेट की जीत दर्ज करने के बाद कहा कि वह बल्लेबाजी में अधिक जिम्मेदारी से खेलना चहते है. आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे हार्दिक ने इस मैच में 28 गेंद में 33 रन की अहम पारी खेली और गेंदबाजी में बिना किसी सफलता के अपने चार ओवर का कोटा भी पूरा किया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 158 रन बनाये लेकिन गुजरात ने दो गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. 

पंड्या ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मैं बतौर बल्लेबाज अधिक जिम्मेदारी लेना चाहता हूं. हमारी इस जीत में टीम के हर सदस्य ने अपनी भूमिका निभाई.'' उन्होंने मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘जब विकेट से आपको थोड़ी मदद मिलती है, तो शमी वास्तव में खतरनाक हो जाते है. उन्होंने हमें शानदार शुरुआत दिलाई.''

भाई क्रुणाल ने जब हार्दिक पांड्या को किया आउट, तब ऐसा रहा पत्नी Natasa Stankovic का रिएक्शन, देखें Video

मैच में चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लेने वाले शमी ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करना चाहता था.'' पावरप्ले में तीन ओवर में तीन विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि हार्दिक उनसे लगातार चौथा ओवर करवाना चाहते थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया. शमी ने कहा, ‘‘हार्दिक ने मुझ से लगातार चौथा ओवर डालने के बारे में पूछा लेकिन मैंने खुद उन्हें मना कर दिया.''

IPL और Cricket से जुड़ी तमाम खबरों और सभी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को यहां क्लिक करके सब्सक्राइब करें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Archana Tiwari Missing: MP की महिला 12 दिनों से गायब, Indore से Katni की पकड़ी थी ट्रेन हुई लापता