IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने किया राशिद खान की भूमिका को साफ, बताया कि कहां इस्तेमाल करेंगे लेग स्पिनर का

PBKS vs GT: पंड्या ने कहा, ‘शुभमन काफी जिम्मेदारी ले रहा है और यह उसकी बल्लेबाजी में झलक रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL 2022: हार्दिक पंड्याकी कप्तानी में गुजरात अच्छा कर रहा है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गुजरात ने दी थी पंजाब को रोमांच मुकाबले में मात
  • आखिरी दो गेंदों पर राहुल तेवतिया ने जड़े छक्के
  • हार्दिक प्रदर्शन के साथ बतौर कप्तान छोड़ रहे शानदार असर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान की नई भूमिका का लुत्फ उठा रहे हैं और उन्होंने कहा कि अतिरिक्त जिम्मेदारी और चुनौती आपको बेहतर क्रिकेटर बनाते हैं. शुक्रवार को आईपीएल में कप्तान के रूप में पंड्या ने तीन मैचों में लगातार तीसरी जीत दर्ज की जब गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराया. टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर चल रही है.  टीम की अगुआई करते हुए पंड्या बल्ले से योगदान दे रहे हैं और साथ ही अपने कोटे के चार ओवर भी पूरे कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  बुमराह को इशान ने दिखाया अपना 'Biceps', गेंदबाज ने लिए मजे," बेटा इसे फैट बोलते हैं'- Video

पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘मैं कप्तानी का लुत्फ उठा रहा हूं, हमेशा क्रिकेटर के रूप में जिम्मेदारी चाहता था और यही कारण है कि मैं बेहतर क्रिकेटर बन रहा हूं क्योंकि चुनौतियों का सामना करने से आप बेहतर होते हो.' उन्होंने कहा, ‘जीत हो या हार हमारी टीम तटस्थ रहने का प्रयास करती है, हम अपनी हार का भी जश्न मनाते हैं क्योंकि वे काफी महत्वपूर्ण होती हैं. इससे आपकी जीत की अहमियत बढ़ जाती है.'  युवा शुबमन गिल ने 59 गेंद में 96 रन की शानदार पारी खेली जिसके बाद ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने अंतिम दो गेंद पर दो छक्के जड़कर टाइटंस को यादगार जीत दिला दी.

Advertisement

गिल शानदार फॉर्म चल रहे हैं. उन्होंने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी 84 रन बनाए थे. पंड्या ने कहा, ‘शुभमन काफी जिम्मेदारी ले रहा है और यह उसकी बल्लेबाजी में झलक रहा है. उसे पता है कि वह फ्रेंचाइजी के लिए कितना महत्वपूर्ण है और पिछले दो मैच में उसने जिस तरह बल्लेबाजी की है, उसे देखते हुए मेरे पास उसे कहने के लिए कुछ नहीं है. बस लुत्फ उठाओ.'

Advertisement

यह भी पढ़ें:   चहल को 15वीं मंजिल से लटकाने वाले क्रिकेटर पर भड़के रवि शास्त्री, बोले- 'आजीवन प्रतिबंध लगा देना चाहिए..'

Advertisement

पंड्या ने कहा कि राशिद खान उनके लिए तुरुप का इक्का हैं. क्योंकि इस स्टार स्पिनर में टीम को मैच के दौरान किसी भी स्थिति से निकालने की क्षमता है. उन्होंने कहा, ‘राशिद मेरा तुरुप का इक्का है और मैं बदतर हालात से निकलने के लिए उसका इस्तेमाल करूंगा.' पंड्या ने कहा, ‘मैंने आईपीएल में काफी बार देखा है कि बल्लेबाज उसके ओवर खत्म करना चाहते हैं जो मैं नहीं चाहता मैं चाहता हूं कि लोग उसकी गेंदों पर आक्रमण करेंगे और यहीं वह हमारे लिए उपयोगी हो सकता है.'
 

Advertisement

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Controversy: कांवड़ यात्रा के दौरान पहचान की आंच UP से Delhi पहुंची | Karnail Singh