IPL 2022: गावस्कर और हेडेन की भविष्यवाणी, ये चार टीम खेलेंगी सेमीफाइनल, कंगारू दिग्गज का इस टीम को न चुनना हैरानी भरा

IPL 2022: आधिकारिक चैलन स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने कहा कि मुंबई इंडियंस निश्चित तौर पर सेमीफाइनल खेलेगी. वहीं, मैं सोचता हू कि जिस अंदाज में दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले कुछ सालों में प्रगति की है, वह बहुत ही प्रभावी है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IPL 2022: भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर
नई दिल्ली:

IPL 2022: शनिवार को इंडियन प्रीमिय लीग (IP 2022) का आगाज हो गया है और लंबे समय बाद मैदान पर फैंस सहित बाकी लोगों का उत्साह देखते ही बनता है. पहले दिन फैंस को एमएस धोनी सहित केकेआर का उम्दा खेल देखने को मिला. और पहले ही मैच के बाद महान सुनील गावस्कर और कंगारू पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडेन ने अभी से ही यह भविष्यवाणी कर ही है कि टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमें कौन सी होंगी. 

IPL 2022: ब्रावो ने लूटी महफिल, विकेट लेने के पर अनोखे अंदाज में झूमे, फैन्स देखकर गदगद- Video

आधिकारिक चैलन स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने कहा कि मुंबई इंडियंस निश्चित तौर पर सेमीफाइनल खेलेगी. वहीं, मैं सोचता हू कि जिस अंदाज में दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले कुछ सालों में प्रगति की है, वह बहुत ही प्रभावी है. ऐसे में मेरी दूसरी टीम कैपिटल्स है, जो सेमीफाइनल खेलेगी. सनी ने बात आगे बढ़ाते हुए कहा केकेआर एक और ऐसी टीम है, जो अच्छी दिख रही है. यह टीम भी अंतिम चार में खेलनी चाहिए. इसके अलावा गावस्कर ने अपनी चौथी टीम के बारे में कहा कहा कि यह चौथी टीम चेन्नई की है, जो इस साल अंतिम चार में खेलने जा ही है. 

Advertisement

IPL 2022: 'माही मार रहा है', रसेल के खिलाफ धोनी ने धागा खोल दिया, गेंदबाज का किया बुरा हाल- Video

Advertisement

हालांकि, सनी गावस्कर के उलट ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडेन की राय इस मामले में अलग रही. उन्होंने अंतिम चार में खेलने वाली अपनी पहली टीम चेन्नई को बताया, तो इसके बाद हेडेन ने कहा कि मैं यहां मुंबई इंडियंस को बाहर रखने जा रहा हूं. मेरी दूसरी टीम दिल्ली और कोलकाता है. इसके अलावा हेडेन ने अपनी चौथी सेमीफाइनलिस्ट फेवरेट टीम के रूप में आरसीबी का नाम लिया. 

Advertisement

VIDEO: धोनी के कोच ने उन्हें लेकर खुलासा किया है. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asteroid 2024 YR4: धरती नहीं, चंद्रमा पर मंडरा रहा खतरा! 10-मंजिला इमारत जितना बड़ा एस्टेरॉयड