कुछ ही दिन बाद शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का माहौल बनने लगा है. इस बार दस टीमें हैं. एक से बढ़कर एक अपने पसंदीदा खिलाड़ी करोड़ों रुपये खर्च करके टीमों ने चुने हैं. ऐसे में फैंस की नजरें लगी हैं खास रिकॉर्डों पर. अब जब कीमत अच्छी मिली है, तो इन तमाम करोड़पतियों को रिकॉर्ड तो तोड़ने ही होंगे. यहां कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिनके बारे मे हम लगातार आपको बताते रहेंगे. यहां एक ऐसा ही स्पेशल रिकॉर्ड है, जिसके लिए दिग्गज बल्लेबाजों के बीच जमकर गदर मचेगा. और गदाएं (बल्ला) भी खूब बोलेगा.
यूं तो आईपीएल में पिछले 15 संस्करणों में एक से एक महारथी आए हैं, लेकिन जो काम केएल राहुल ने कर दिखाया, वह न तो विराट कोहली ही कर सके और न ही क्रिस गेल और न ही मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना. जी हां, जब बात आईपीएल इतिहास में औसत की आती है, तो लखनऊ के अब कप्तान बन चुके केएल राहुल सबसे ऊपर हैं.
यह भी पढ़ें: रोहित के साथ मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने किया धमाका, MI Arena में जमकर हुई मस्ती, देखें VIDEO
केएल राहुल औसत के मामले में टॉप पर बैठे हुए हैं. उन्होंने खेले 94 मैचों में 47.43 के औसत से 3273 रन बनाए हैं. हम बता दें कि इस रिकॉर्ड के लिए हमने कम से कम 25 पारियों को मानक बनाया है, तो लिस्ट में पांचवें नंबर पर सवार डेविड वॉर्नर कम से कम 25 पारियों के मानक पर पर दूसरे नंबर पर हैं. वॉर्नर ने खेले 150 मैचों की इतनी ही पारियों में 41.59 के औसत से 5449 रन बनाए हैं. चलिए बाकी तीन बल्लेबाजों बल्लेबाजों के भी औसत जान लीजिए.
नाम पारी रन औसत
केएल राहुल 85 3273 47.43
वॉर्नर 150 5449 41.59
बैर्यस्टो 28 1038 41..52
विलियमसन 62 1885 40.10
एमएस धोनी 193 4746 39.55
यूं तो धोनी से ऊपर कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका औसत उनसे बेहतर है, लेकिन हमने इस रेस में उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया है, जो इस आईपीएल में खेलने जा रहे हैं. तो आप तैयार हो जाइए औसत की जंग देखने के लिए. देखते हैं कि इसमें आखिर में बाजी किसके हाथ लगती है.
VIDEO: IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव