अंपायर ने कंफ्यूजन में दे दिया आउट, रोहित शर्मा चौंके और टीम के मालिक का भी हुआ ऐसा हाल- Video

MI vs KKR IPL 2022:  केकेआर के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) केवल 2 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर विकेटकीपर जैक्शन द्वारा कैच लिए गए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अंपायर द्वारा आउट दिए जाने से खफा हुए रोहित शर्मा

MI vs KKR IPL 2022:  केकेआर के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) केवल 2 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर विकेटकीपर जैक्शन द्वारा कैच लिए गए. हालाांकि अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था लेकिन केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने DRS लेने का फैसला किया. जहां टीवी रिप्ले में देखकर अंपायर ने रोहित को आउट करार दे दिया. हालांकि रिप्ले देखकर ऐसा लगा कि गेंद ने उनके बल्ले पर लगती उससे पहले ही अल्ट्रा-एज पर निशान बनने शुरू हो गए थे. लेकिन थर्ड अंपायर ने इस परिस्थिति में भी रोहित को आउट करार के दिया, जिसके  बाद रोहित काफी निराश दिखे और अंपायर के इस फैसले पर नाखुश जताते हुए पवेलियन की ओर अपने पांव बढ़ाते दिखे. 

Jasprit Bumrah ने केकेआऱ के खिलाफ 5 विकेट लेकर मचाया धमाल, बीवी बोलीं, 'मेरा husband फायर है..''

Advertisement

दूसरी ओर कोच महेला जयवर्धने भी काफी निराश नजर आए तो बालकनी में खड़े टीम के मालिक आकाश अंबानी अंपायर के इस फैसले पर हैरान रह गए और चौंकते हुए अंपायर की ओर देखते नजर आए. सोशल मीडिया पर फैन्स एक बार फिर अंपायर के ऐसे फैसले पर रिएक्ट करते दिखे, लोगों ने माना कि अंपायर कंफ्यूजन का शिकार हो गया, लेकिन इतने बड़े विकेट के फैसले लेने से पहले गंभीर होकर सोचना जरूर चाहिए थे.

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इस सीजन अबतक रोहित शर्मा के बल्ले से अर्धशतक तक नहीं निकला है, ऐसे में फैन्स, टीम के खिलाड़ी और टीम के मालिक का निराश होना लाज़मी है.

Advertisement

धवन के साथ Chill कर रही यह 'Mystery girl' कौन है, जो पंजाब किंग्स के हर मैच में नजर आती है

वहीं, मैच की बात करें तो  गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहर बरपाया और 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया. आईपीएल करियर में पहली बार बुमराह ने 5 विकेट हॉल किए. केकेआर के बल्लेबाज बुमराह के कतिलाना गेंद के आगे बेबस नजर आए. तेज गेंदबाज का कहर पूरे मैच के दौरान जारी रहा. 

पहले खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 9 विकेट पर 165 रन बनाए. नाइट राइडर्स की ओर से नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर दोनों ने 43 रन बनाए. 

Featured Video Of The Day
Bijapur Naxal Attack: नक्सलियों ने कैसे दिया हमले को अंजाम? बस्तर रेंज के IG ने बताई पूरी घटना