IPL 2022: डू प्लेसिस को रास आई RCB की जर्सी, छक्के-चौकों के साथ खास क्लब में की एंट्री

बीते कल डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में पंजाब के खिलाफ डू प्लेसिस का जमकर कहर देखने को मिला. अपनी आतिशी पारी के दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम की.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस
मुंबई:

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) का तीसरा रोमांचक मुकाबला बीते रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला गया. इस मुकाबले में भले ही आरसीबी की टीम को जीत नसीब नहीं हुई, लेकिन इस सीजन बतौर कप्तान आरसीबी के लिए खेल रहे 37 वर्षीय अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका दिल जीता. यहीं नहीं बीते कल वह अपनी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के साथ ही आईपीएल में तीन हजार से अधिक रन बनाने वाले 20वें बल्लेबाज भी बनें. 

डू प्लेसिस ने देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट आईपीएल में अबतक कुल 101 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 94 पारियों में 35.56 की एवरेज से 3023 रन निकले हैं. अफ्रीकी बल्लेबाज का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 131.66 का है. आईपीएल में उनके बल्ले से अबतक कुल 23 अर्धशतक निकल चूके हैं. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उनका व्यकित सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 96 रन है. 

Advertisement

दूसरे 'रसेल' ने सिराज को दिया सदमा, ओडियन स्मिथ ने एक ही ओवर में मैच पलटकर दिखाई दबंगई - Video

Advertisement

डीवाई पाटिल में छा गए डू प्लेसिस:

डू प्लेसिस बीते रविवार को बतौर कप्तान आरसीबी के लिए अपना पहला मुकाबला खेल रहे थे. इस दौरान वह शुरूआती कुछ ओवरों में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के सामने जुझते हुए नजर आए, हालांकि जब वह एक बार मैदान में सेट हो गए उसके बाद उनका विपक्षी टीम के खिलाफ कहर को देखने को मिला. डू प्लेसिस ने बीते कल पंजाब के खिलाफ 57 गेंदों का सामना करते हुए 88 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और सात बेहतरीन छक्के निकले. 

Advertisement

बैंगलौर के हाथ लगी निराशा:

आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भी बैंगलौर के हाथ निराशा लगी. दरअसल डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बलेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. विपक्षी टीम द्वारा मिले इस न्योते को स्वीकार करते हुए बैंगलौर की टीम 205 रन बनाने में कामयाब भी रही, लेकिन बेजान पिच पर गेंदबाजों के असफलता की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

सिराज ने 2 गेंद पर लिए 2 विकेट, तभी प्रीति जिंटा की टीम को बचाने 'शाहरुख' आए, फिर हुआ कुछ ऐसा

कोहली और कार्तिक भी चमके:

आरसीबी के लिए आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी अच्छे लय में नजर आए. किंग कोहली पहले मुकाबले में जहां नाबाद 41 रन बनाने में कामयाब रहे, वहीं कार्तिक ने 32 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली और टीम को 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. 

धोनी ने अपने कोच से कहा मुझे कभी कोई सलाह मत देना जब तक मैं खुद से ना कहूं

. ​

Featured Video Of The Day
Ram Mandir Pran Pratishtha Anniversary: CM Yogi ने रामलला के किए दर्शन, मंत्रों के साथ पूजा-अर्चना