IPL 2022: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आईपीएल में रच दिया इतिहास, रोहित शर्मा से पहले कोई नहीं कर पाया था यह कारनामा

पंजाब के खिलाफ बीते कल 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिल्ली के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पंजाब के खिलाफ दिल्ली को मिली जीत
डेविड वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ पूरे किए 1000 रन
वॉर्नर से पहले रोहित ने केकेआर के खिलाफ बनाए हैं 1000 से अधिक रन
मुंबई:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 32वां मुकाबला बीते कल पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली की टीम को इस सीजन की अपनी तीसरी सफलता हाथ लगी. पंजाब के खिलाफ दिल्ली के 35 वर्षीय अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) प्रचंड फॉर्म में नजर आए. उन्होंने टीम के लिए 200 की स्ट्राइक रेट से 30 गेंद में नाबाद 60 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और एक बेहतरीन छक्का भी निकला. 

अपनी इस विस्फोटक अर्धशतकीय पारी के दौरान वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ एक खास उपलब्धि भी हासिल की. दरअसल वह आईपीएल इतिहास में एक टीम के खिलाफ 1000 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. वॉर्नर से पहले यह खास उपलब्धी केवल एमआई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम दर्ज था. शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1018 रन बनाए हैं. वहीं वॉर्नर के नाम फिलहाल पंजाब किंग्‍स के खिलाफ 1005 रन दर्ज हैं.

Pakistan vs Netherlands: नीदरलैंड दौरे पर जाएगी पड़ोसी देश पाक टीम, यह है पूरा शेड्यूल

बात करें कल के मुकाबले के बारे में तो दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. दिल्ली द्वारा मिले पहले बल्लेबाजी के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए पंजाब की टीम निर्धारित ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 115 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 23 गेंद में सर्वाधिक 32 रनों की पारी खेली.

Advertisement

वहीं पंजाब द्वारा दिए गए 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम ने इसे 57 गेंद शेष रहते एक विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए वॉर्नर ने जहां 60 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं पृथ्वी शॉ ने 20 गेंद में 41 और सरफराज खान ने 13 गेंद में नाबाद 12 रनों का योगदान दिया. 

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Delhi-Mumbai Expressway पर भीषण सड़क हादसा, 6 सफाई कर्मचारियों की मौत | Accident | Breaking News