उमरान मलिक की गेंदबाजी देख हैरान हैं ब्रायन लारा, वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज से की तुलना

IPL 2022: हाल के समय में उमरान मलिक (Umran Malik) एक ऐसा नाम है जिसको लेकर पूर्व क्रिकेटर लगातार अपनी राय दे रहे हैं. दरअसल मलिक ने आईपीएल (IPL) में अपनी तेज गेंदबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
उमरान मलिक की गेंदबाजी देख हैरान हैं ब्रायन लारा

IPL 2022: हाल के समय में उमरान मलिक (Umran Malik) एक ऐसा नाम है जिसको लेकर पूर्व क्रिकेटर लगातार अपनी राय दे रहे हैं. दरअसल मलिक ने आईपीएल (IPL) में अपनी तेज गेंदबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया है. उन्होंने अपनी गेंदबाजों से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर किया है. यही कारण है कि इस सीजन में मलिक ने अबतक 7 मैच में 10 विकेट निकाल लिए हैं. मलिक ने अपनी गेंदबाजी के दौरान 153 kmph की रफ्ताफ से गेंदबाजी करने का कमाल भी किया है. मलिक की गेंदबाजी से पूरा क्रिकेट वर्ल्ड प्रभावित है तो वहीं अब पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने भी जम्मू कश्मीर से आए इस गेंदबाज की ताऱीफ किए बिना नहीं रह पाए हैं. 

आखिरी ओवर में Andre Russell का पावर देख चौंक गई हार्दिक पंड्या की बीवी, चिंता में बैठी दिखीं- Video

स्टार स्पोट्स के शो में लारा ने मलिक को लेकर बात की और कहा कि वह मुझे अपने खेलने के दिनों की याद दिलाता है. मेरे करियर के दौरान वेस्टइंडीज टीम के सभी महान खिलाड़ी खेल रहे थे, सर मैल्कम मार्शल, कर्टनी वॉल्श, कर्टली एम्ब्रोस जैसे गेंदबाज थे. टीम में कई तरह के तेज गेंदबाज थे जो बल्लेबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थे. लेकिन मुझे उमरान फिडेल एडवर्ड्स (Fidel Edwards) की बहुत याद दिलाते हैं. बहुत तेज, और मुझे आशा है कि वह जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में जाएगा.  बहुत सारे बल्लेबाज गति से डरते नहीं हैं, इसलिए मुझे उम्मीद है कि वह अपने करियर में काफी अच्छा करेगा. इंटरनेशनल क्रिकेट में वह अपनी गति को और बढ़ाएगा. 

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

पूर्व वेस्टइंडीज  फिडेल एडवर्ड्स की बात करें तो उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 55 टेस्ट मैच खेले जिसमें 165 विकेट लेने में सफल रहे. 50 वनडे में   एडवर्ड्स ने 60 विकेट लिए थे. 

Advertisement

फिर से गोल्डन डक पर आउट होते ही कोहली ने सर झुका लिया, फैन्स का टूटा दिल, गेंदबाज पहुंचा सातवें आसमान पर- Video

Advertisement

लारा ने आगे कहा कि वह काफी जल्दी सीखता है, वह सीखने को लेकर हमेशा तैयार रहता है. यदि आप उसे नेट पर गेंदबाजी करता देखेंगे तो वह हमेशा अलग-अलग तरह से सवाल पूछता है. यह देखना काफी कमाल का है कि किसी भारतीय में इतनी तेजी है. भारत के पास ऐसे तेज गेंदबाज है जो यकीनन सुखद एहसास है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Crime Rate: राजधानी में कम हुए अपराध, Police ने जारी किए ताजा आंकड़ें | Breaking News