हो गया खुलासा, SRH की टीम इस तरह RR को देगी मात, प्लान के तहत भुवनेश्वर और मलिक ने की जीतोड़ मेहनत, देखें Video

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक को प्लान के तहत मैदान में जीतोड़ मेहनत करते हुए देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार
मुंबई:

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के पांचवें मुकाबले के शुरू होने में अब महज कुछ घंटे शेष रह गए हैं. आज का मुकाबला साल 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और आईपीएल की पहली विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2022 के अपने पहले मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें मैदान में जमकर पसीना बहा रही हैं. इस बीच एसआरएच की टीम ने अपने खिलाड़ियों का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में टीम के सभी खिलाड़ी मैदान में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं. 

फ्रेंचाइजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में भारतीय टीम के 32 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और 22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) भी अपनी तेजी को निखारते हुए नजर आ रहे हैं. शेयर किए गए वीडियो में कुमार को खासतौर पर यॉर्कर गेंद का अभ्यास करते हुए देखा जा रहा है. 

Advertisement

IPL 2022, SRH vs RR: जोस बटलर की कमजोरी हुई जगजाहिर, हैदराबाद के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद खराब

बता दें भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने आईपीएल में अबतक 132 मैच खेलते हुए 132 पारियों में 25.3 की एवरेज से 142 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में कुमार के नाम एक बार पांच एवं दो बार चार विकेट लेने का भी कारनामा है. भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 19 रन खर्च कर पांच विकेट है. 

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स हेड टू हेड:

बता दें आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा एक दूसरे के खिलाफ अबतक लगभग एक बराबर रहा है. दोनों टीमों की देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 15 बार भिड़ंत हुई है. इस दौरान हैदराबाद की टीम को आठ बार विजयश्री हासिल हुई, जबकि राजस्थान की टीम को सात बात सफलता हाथ लगी है. 

Advertisement

IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ कप्तानी पारी खेलने के बाद हार्दिक पांड्या ने बताया आगे क्या है उनका इरादा

Advertisement

आज के मुकाबले में इस प्रकार हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

सनराइजर्स हैदराबाद: 1. एडेन मार्करम 2. अभिषेक शर्मा 3. केन विलियमसन (कप्तान) 4. राहुल त्रिपाठी 5. निकोलस पूरन (विकेटकीपर), 6. अब्दुल समद 7. वाशिंगटन सुंदर 8. रोमारियो शेफर्ड 9. उमरान मलिक 10. भुवनेश्वर कुमार 11. टी नटराजन.

राजस्थान रॉयल्स: 1. जोस बटलर (विकेटकीपर) 2. देवदत्त पडिकल 3. यशस्वी जायसवाल 4. संजू सैमसन (कप्तान) 5. शिमरोन हेटमायर 6. रियान पराग 7. जेम्स नीशम 8. रविचंद्रन अश्विन 9. ट्रेंट बोल्ट 10. युजवेंद्र चहल 11. प्रसिद्ध कृष्णा.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Torres Jewellery Scam: Mumbai में पोंजी घोटाले की जांच EOW के हवाले