IPL 2022 Auction: कृष्णा को मिली और 'प्रसिद्धि', तेज गेंदबाज पर जमकर धनवर्षा

प्रसिद्ध कृष्णा के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दिल खोलकर खर्च किया है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हुए प्रसिद्ध कृष्णा
तेज गेंदबाज के लिए आरआर ने दिल खोलकर लुटाया पैसा
कृष्णा पिछले सीजन केकेआर की टीम के थे हिस्सा
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के 25 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बजाय अब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. जारी नीलामी प्रक्रिया में कई फ्रेंचाइजी की नजर इस युवा खिलाड़ी पर टिकी हुई थी, लेकिन अंत में राजस्थान की टीम इस खिलाड़ी को अपने पाले में रखने में कामयाब रही. 

राजस्थान रॉयल्स को प्रसिद्ध कृष्णा को अपने पाले में रखने के लिए एक भारी भरकम धनराशि भी चुकानी पड़ी है. फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी के लिए कुल 10 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. कृष्णा ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ संपन्न हुए तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसके अलावा उनका आईपीएल करियर भी अबतक शानदार रहा है. 

IPL 2022 Auction: प्रदर्शन खराब, फिर भी कैरेबियन खिलाड़ी ने भारी-भरकम रकम से किया हैरान

युवा तेज गेंदबाज ने आईपीएल में अबतक 34 मैच खेलते हुए 34 पारियों में 38.4 की एवरेज से 30 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार चार विकेट लेने का भी कारनामा किया है. कृष्णा का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 30 रन खर्च कर चार विकेट है.

जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल

. ​

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu-Kashmir के Samba के पास कुछ संदिग्ध Drone देखे गए