IPL 2022 Auction: 17 भारतीय खिलाड़ियों ने रखी है अपनी बेस प्राइस 2 करोड़, विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 32, देखें पूरी लिस्ट

आगामी आईपीएल ऑक्शन में इस साल देश के 17 क्रिकेटरों ने अपनी बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आईपीएल ट्रॉफी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की सूचि जारी कर दी गई है. बीसीसीआई (BCCI) द्वारा जारी की गई सूचि में कुल 590 खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट किया गया है. इसमें 228 कैप्ड (अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके) खिलाड़ी हैं, जबकि 355 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है. इसके अलावा सात सहयोगी (एसोसिएट) देशों के खिलाड़ी शामिल हैं. 

हर बार की तरह इस बार भी खिलाड़ियों के लिए कई स्लॉट बनाए गए हैं. इस दौरान खिलाड़ियों को सर्वाधिक दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस रखने का आधिकार दिया गया है. आईपीएल 2022 के लिए कुछ 48 क्रिकेटरों ने अपनी बेस प्राइस दो करोड़ रखी है. इनमें से 17 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. जिन 17 भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस दो करोड़ रखी है, उनके नाम इस प्रकार हैं- 

IPL 2022 Auction: ऑक्शन लिस्ट में नाम आते ही इमोशनल हुए श्रीसंत, लोगों से इस चीज के लिए मांगी दुआ

1- आर अश्विन
2- देवदत्त पडिक्कल
3- शिखर धवन
4- मोहम्मद शमी
5- सुरेश रैना
6- रॉबिन उथप्पा
7- क्रूणाल पंड्या
8- हर्षल पटेल
9- ईशान किशन
10- दिनेश कार्तिक
11- अंबाती रायडू
12- दीपक चाहर
13- भुवनेश्वर कुमार
14- शार्दुल ठाकुर
15- उमेश यादव
16- युजवेंद्र चहल
17- श्रेयस अय्यर 

दो करोड़ वाले विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है:

ट्रेंट बोल्ट, पैट कमिंस, क्विंटन डी कॉक, फाफ डू प्लेसिस, कगिसो रबाडा, डेविड वॉर्नर, शिमरोन हेटमायर, डेविड मिलर, जेसन रॉय, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, मिचेल मार्श, सैम बिलिंग्स, मैथ्यू वेड, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश हेजलवुड, मुस्तफिजुर रहमान, मार्क वुड, आदिल रशीद, इमरान ताहिर, एडम जम्पा, मुजीब जदरान, क्रिस जॉर्डन, नाथन कूल्टर-नाइल, एविन लुईस, जोफ्रा आर्चर, जेम्स विंस, मर्चेंट डी लैंग, साकिब महमूद, एश्टन एगर, डेविड विली, क्रेग ओवर्टन.

IND vs WI: टीम इंडिया से दो-दो हाथ करने अहमदाबाद पहुंची विंडीज टीम, देखें Video

बता दें आईपीएल के 15वें सीजन के लिए इस माह 12 एवं 13 फरवरी को बेंगलुरु में नीलामी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस दौरान इन खिलाड़ियों पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: भारत और कुवैत के बीच हो सकते हैं ये अहम समझौते
Topics mentioned in this article