IPL Auction: सुरेश रैना के अलावा इन दिग्गजों को भी किसी ने नहीं खरीदा, CSK ने बस इतना कहा, मेमोरी देने के लिए थैंक्स'

IPL 2022 Auction unsold Players: आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में इस बार कुल 204 खिलाड़ियों को खरीदा गया, जिसमें 67 विदेशी खिलाड़ी रहें.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
सुरेश रैना को किसी ने नहीं खरीदा

IPL 2022 Auction unsold Players: आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में इस बार कुल 204 खिलाड़ियों को खरीदा गया, जिसमें 67 विदेशी खिलाड़ी रहें. वहीं, कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी रहे जिसे ऑक्शन के दौरान नहीं खरीदा गिया, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. फैन्स को भी समझ नहीं आ रहा कि आखिर ये ऐसा कैसे हो गया. ऑक्शन के दौरान नहीं खरीदे गए खिलाड़ियों की संख्या 76 रही, जिसमें 22 खिलाड़ी ऐसे रहे जो हाई प्रोफाइल वाले रहे. जिसमें सुरेश रैना, शाकिब अल हसन और इयान मॉर्गेन जैसे खिलाड़ी भी शामिल रहे. मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना (Suresh Raina Unsold) भी अनसोल्ड रहे जिसने हर किसी को चौंका दिया.

IPL Auction: इन खिलाड़ियों की हुई बल्ले-बल्ले, जानिए किस टीम में कौन से प्लेयर ने की सबसे ज्यादा कमाई, पूरी लिस्ट

इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में नंबर 2 गेंदबाज तबरेस शम्सी भी इस बार के ऑक्शन में नहीं खरीदे गए हैं. आदिल राशिद (नंबर 3) और एडम ज़म्पा (नंबर 4) और दूसरे नंबर के आईसीसी टी20I ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल रहे जिन्हें खरीदने के लिए किसी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.

Advertisement

IPL Auction में CSK ने पुराने खिलाड़ियों पर लुटाए पैसे, तो सहवाग ने फिल्म '3 Idiots' का मीम शेयर कर लिए मजे

Advertisement

ये हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट हैं जिसे नहीं खरीदा गया है.

रोस्टन चेस (बेस प्राइस INR 1 करोड़)

बेन कटिंग (बेस प्राइसINR 75 लाख)

मार्टिन गप्टिल (बेस प्राइस INR 75 लाख)

पीयूष चावला (बेस प्राइसINR 1 करोड़)

ईश सोढ़ी (बेस प्राइस INR 50 लाख)

तबरेज़ शम्सी (आधार मूल्य INR 1 करोड़)

शेल्डन कॉटरेल (बेस प्राइस INR 75 लाख)

ईशांत शर्मा (बेस प्राइस INR 1.5 करोड़)

चेतेश्वर पुजारा (बेस प्राइस INR 50 लाख)

एरोन फिंच (बेस प्राइस INR 1.5 करोड़)

इयोन मॉर्गन (बेस प्राइस INR 1.5 करोड़)

मार्नस लाबुस्चगने (बेस प्राइस INR 1 करोड़)

दाऊद मालन (बेस प्राइस INR 1.5 करोड़)

संदीप लामिछाने (बेस प्राइस INR 40 लाख)

अमित मिश्रा (बेस प्राइस INR 1.5 करोड़)

एडम ज़म्पा (बेस प्राइस INR 2 करोड़)

इमरान ताहिर (बेस प्राइसINR 2 करोड़)

मुजीब उर रहमान (बेस प्राइस INR 2 करोड़)

आदिल राशिद (बेस प्राइस INR 2 करोड़)

शाकिब अल हसन (बेस प्राइस INR 2 करोड़)

स्टीवन स्मिथ (बेस प्राइस INR 2 करोड़)

सुरेश रैना (बेस प्राइस INR 2 करोड़)

IPL Mega Auction में '10 लाख' महंगे बिके अर्जुन तेंदुलकर, सोशल मीडिया पर Memes की बरसात, बने ऐसे Jokes

Advertisement

सुरेश रैना को लेकर फैन्स हो रहे दुखी
रैना को सीएसके ने नहीं खरीदा, रैना के अनसोल्ड होने से फैन्स निराश हैं. मिस्टर आईपीएल के नाम से विख्यात रैना का आईपीएल में खरीददार न मिलना चौंकाने वाला रहा है. बता दें कि रैना के न खरीदे जाने के बाद सीएसके ने एक ट्वीट भी किया और सभी यादों के लिए शुक्रिया भी कहा है. सीएसके ने अपने ट्वीट में लिखा, 'चिन्ना थाला, आपने जो हम सभी को यलो मेमोरी दी उसके लिए आपको सुपर थैंक्स' आईपीएल के इतिहास में रैना ने 205 मैच खेलकर 5528 रन बनाए हैं जिसमें 39 अर्धशतक और एक शतक भी रहा है. रैना ने 203 छक्के भी लगाए हैं और साथ ही 25 विकेट भी अपने नाम किए हैं.  

Advertisement

वहीं, इयोन मॉर्गेन, फिंच जैसे खिलाड़ी भी अनसोल्ड रहे, जिसपर लोगों ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया है. लोगों ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. बता दें कि फिंच टी-20 क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले दुनिया के छठे बैटर हैं. फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता, लेकिन फ्रेंचाइजियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. 

आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें.

Featured Video Of The Day
Delhi Election में अलग-थलग पड़ी Congress, I.N.D.I.A Block Arvind Kejriwal के साथ | Hot Topic