IPL Mega Auction में पैसों की बारिश, पूरे 108 खिलाड़ी बने करोड़पति, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2022 Mega Auction: दो दिन तक चले मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में कुल 204 खिलाड़ियों को खरीदा गया, जिसमें सबसे महंगे ईशान किशन बिके. ईशान को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 15.25 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
पूरे 108 खिलाड़ी बने करोड़पति, देखें पूरी लिस्ट
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आईपीएल ऑक्शन में कई खिलाड़ी हुए मालामाल
  • 108 खिलाड़ी बने करोड़पति
  • ईशान किशन सबसे महंगे खिलाड़ी बने
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

IPL 2022 Mega Auction: दो दिन तक चले मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में कुल 204 खिलाड़ियों को खरीदा गया, जिसमें सबसे महंगे ईशान किशन बिके. ईशान को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 15.25 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है. बता दें कि इस बार के ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत खुली औऱ वो करोड़पति बने, आईपीएल 2022 के ऑक्शन में कुल 108 खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जो करोड़पति बने. ऑक्शन में गुजरात टाइट्स के 14 खिलाड़ी ऐसे रहें जिनकी लॉटरी लगी और करोड़पति बने. ऑक्शन में  प्रत्येक टीम को कम से कम 17 खिलाड़ियों वाली एक टीम बनानी थी जो 25 से अधिक नहीं होनी चाहिए थे. ईशान किशन (Ishan Kishan) मेगा ऑक्शन की कहानी थी, जो इस बार सबसे अमीर बने, उनके भारत के साथी दीपक चाहर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जबकि श्रेयस अय्यर ने भी लिस्ट में शामिल रहे.

दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या IPL में एक ही टीम की ओर से खेलेंगे, अब दोनों ने इसपर किया रिएक्ट, देखें Video

बता दें कि ऑक्शन के दौरान कुल  108 खिलाड़ी 1 करोड़ रुपये के बराबर या उससे अधिक के सौदे को पूरा करने में सफल रहे. ऐसे में जानते हैं आईपीएल ऑक्शन में बने करोड़पति खिलाड़ियों की बारे में जिनकी जैकपॉट लगी. (Players Become Crorepatis In IPL Auction)

Advertisement

IPL Auction: सुरेश रैना के अलावा इन दिग्गजों को भी किसी ने नहीं खरीदा, CSK ने बस इतना कहा, यलो मेमोरी देने के लिए थैंक्स'

Advertisement

मुंबई इंडियंस के करोड़पति खिलाड़ी (Mumbai Indian)
1.ईशान किशन- 15.25 करोड़
2. टिम डेविड - 8.25 करोड़
3. जोफ्रा आर्चर- 8 करोड़
4. डेवाल्ड ब्रेविस - 3 करोड़
5. डेनियल सैम्स - 2.60 करोड़
6. एन तिलक वर्मा - 1.70 करोड़
7. मुरुगन अश्विन- 1.60 करोड़
8. टाइमल मिल्स - 1.50 करोड़
9. जयदेव उनादकट- 1.30 करोड़
10.रिले मेरेडिथ - 1 करोड़
**************************
राजस्थान रॉयल्स के करोड़पति खिलाड़ी
1. प्रसिद्ध कृष्ण - 10 करोड़
2.शिमरोन हेटमायर- 8.5 करोड़
3.ट्रेंट बोल्ट- 8 करोड़
4.देवदत्त पडिक्कल- 7.75 करोड़
5. युजवेंद्र चहल- 6.50 करोड़
6.रविचंद्रन अश्विन- 5 करोड़
7.रियान पराग - 3.80 करोड़
8. नवदीप सैनी- 2.60 करोड़
9. नाथन कूल्टर-नाइल- 2 करोड़
10.जेम्स नीशम- 1.50 करोड़
11.करुण नायर- 1.40 करोड़
12.रस्सी वैन डेर डूसन - 1 करोड़
******************************
चेन्नई सुपरकिंग्स के करोड़पति खिलाड़ी
1.दीपक चाहर- 14 करोड़
2. अंबाती रायडू- 6.75 करोड़
3. ड्वेन ब्रावो- 4.4 करोड़
4. शिवम दुबे- 4 करोड़
5. क्रिस जॉर्डन - 3.60 करोड़
6. रॉबिन उथप्पा- 2 करोड़
7. एडम मिल्ने- 1.90 करोड़
8. मिशेल सेंटनर- 1.90 करोड़
9.राजवर्धन हैंगरगेकर- 1.50 करोड़
10.प्रशांत सोलंकी- 1.20 करोड़
11. डेवोन कॉनवे - 1 करोड़
**********************************
कोलकाता नाइटराइडर्स के करोड़पति खिलाड़ी
1.श्रेयस अय्यर- 12.25 करोड़
2.नीतीश राणा- 8 करोड़
3.पैट कमिंस- 7.25 करोड़
4.शिवम मावी- 7.25 करोड़
5.सैम बिलिंग्स - 2 करोड़
6.उमेश यादव- 2 करोड़
7.एलेक्स हेल्स- 1.50 करोड़
8.टिम साउथी- 1.50 करोड़
9.अजिंक्य रहाणे- 1 करोड़
10.मोहम्मद नबी - 1 करोड़
************************************
पंजाब किंग्स के करोड़पति खिलाड़ी
1.लियाम लिविंगस्टोन- 11.50 करोड़
2.कगिसो रबाडा- 9.25 करोड़
3.शाहरुख खान- 9 करोड़
4.शिखर धवन- 8.25 करोड़
5.जॉनी बेयरस्टो- 6.75 करोड़
6. ओडियन स्मिथ - 6 करोड़
7. राहुल चाहर - 5.25
8.हरप्रीत बराड़- 3.80 करोड़
9.राज बावा - 2 करोड़
10 वैभव अरोड़ा- 2 करोड़
****************************************
सनराइजर्स हैदराबाद के करोड़पति खिलाड़ी
1.निकोलस पूरन- 10.75 करोड़
2.वाशिंगटन सुंदर - 8.75
3.राहुल त्रिपाठी - 8.50 करोड़
4.रोमारियो शेफर्ड - 7.75 करोड़
5.अभिषेक शर्मा- 6.50 करोड़
6.मार्को जेनसन - 4.20 करोड़
7.भुवनेश्वर कुमार- 4.2 करोड़
8.कार्तिक त्यागी- 4 करोड़
9.टी नटराजन- 4 करोड़
10.एडेन मार्कराम- 2.60 करोड़
11.सीन एबॉट- 2.40 करोड़
12.ग्लेन फिलिप्स- 1.50 करोड़ रुपये
*********************************
दिल्ली कैपिटल्स को करोड़पति खिलाड़ी
1. शार्दुल ठाकुर- 10.75 करोड़
2. मिशेल मार्श- 6.50 करोड़
3. डेविड वॉर्नर- 6.25 करोड़
4. खलील अहमद- 5.25 करोड़
5. चेतन सकारिया- 4.20 करोड़
6. रोवमैन पॉवेल- 2.80 करोड़
7. मुस्तफिजुर रहमान- 2 करोड़
8. कुलदीप यादव- 2 करोड़
9. केएस भारत - 2 करोड़
10. कमलेश नागरकोटी- 1.10 करोड़
11.मनदीप सिंह- 1.10 करोड़
IPL Mega Auction में '10 लाख' महंगे बिके अर्जुन तेंदुलकर, सोशल मीडिया पर Memes की बरसात, बने ऐसे Jokes

Advertisement

रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के करोड़पति खिलाड़ी
1. वानिंदु हसरंगा- 10.75 करोड़
2. हर्षल पटेल- 10.75 करोड़
3. जोश हेजलवुड- 7.75 करोड़
4. फाफ डू प्लेसिस- 7 करोड़
5. दिनेश कार्तिक- 5.50 करोड़
6. अनुज रावत- 3.40 करोड़
7. शाहबाज अहमद- 2.40 करोड़
8. डेविड विली - 2 करोड़
9.शेरफेन रदरफोर्ड - 1 करोड़
**********************************
गुजरात टाइटंस के करोड़पति खिलाड़ी
1.लॉकी फर्ग्यूसन - 10 करोड़
2.राहुल तेवतिया- 9 करोड़
3.मोहम्मद शमी- 6.25 करोड़
4.यश दयाल- 3.2 करोड़
5.डेविड मिलर - 3 करोड़
6.आर साई किशोर - 3 करोड़
7.अभिनव मनोहर- 2.60 करोड़
8.मैथ्यू वेड- 2.40 करोड़
9.अल्जारी जोसेफ- 2.40 करोड़
10.जेसन रॉय - 2 करोड़
11. रिद्धिमान साहा- 1.90 करोड़
12. जयंत यादव- 1.70 करोड़
13. विजय शंकर - 1.40 करोड़
14.डोमिनिक ड्रेक्स- 1.10 करोड़
***********************************
लखनऊ सुपरजाइंट्स के करोड़पति खिलाड़ी
1.अवेश खान - 10 करोड़
2.जेसन होल्डर- 8.75 करोड़
3.क्रुणाल पांड्या- 8.25 करोड़
4. मार्क वुड- 7.50 करोड़
5. क्विंटन डी कॉक- 6.75 करोड़
6.दीपक हुड्डा- 5.75 करोड़
7. मनीष पांडे - 4.6 करोड़
8.एविन लुईस - 2 करोड़
9.दुष्मंत चमीरा- 2 करोड़
**************************

Advertisement

नोट- लिस्ट में रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम नहीं हैं, सिर्फ ऑक्शन में बिके खिलाड़ियों के नाम हैं. 

जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल.

Featured Video Of The Day
Omar Abdullah News: दीवार फांद फातिहा पढ़ने स्मारक पहुंचे Jammu Kashmir CM,Police पर लगाए क्या आरोप?