इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में प्रतिदिन प्रशंसकों को एक हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल रहा है. बीते कल ऐसे ही एक मुकाबले में आरसीबी (RCB) की टीम को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल हुई. मैच के हीरो 36 वर्षीय विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) रहे. कार्तिक ने निचले क्रम में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए हारे हुए मुकाबले को आरसीबी के झोली में डाल दिया. कार्तिक (नाबाद 44) को इस उम्दा पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
कार्तिक की मौजूदा उम्र 36 साल 309 दिन है, लेकिन वह मैदान में 36 के बजाय 26 साल के एक युवा की तरह नजर आ रहे हैं. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने उनकी बढ़ती उम्र को नजर अंदाज करते हुए पांच करोड़ 50 लाख की बड़ी धनराशि के साथ अपने बेड़े में शामिल किया है. भारतीय बल्लेबाज ने इस धनराशि के अनुरूप इस सीजन में अबतक प्रदर्शन भी किया है.
बता दें कार्तिक से उम्र में कहीं छोटे इस साल कई क्रिकेटरों को आईपीएल में खेलने का मौका भी नहीं मिला है. इसमें मिस्टर आईपीएल कहे जानें वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) का नाम प्रमुख है. रैना की मौजूदा उम्र 35 साल है जो कार्तिक से कम है फिर भी उनको इस साल कोई खरीददार नहीं मिला.
रैना के अलावा इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज एवं मौजूदा समय के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, धवल कुलकर्णी और पवन नेगी जैसे स्टार खिलाड़ियों का आता है. जिनके गिरते प्रदर्शन की वजह से इस साल कोई खरीददार नहीं मिला है. इन खिलाड़ियों को डीके से सीख लेने की जरूरत है.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe