IPL 2022: ये 5 बड़े खिलाड़ी इस बार नहीं खेल रहे आईपीएल, फैन्स करेंगे सबसे ज्यादा मिस

आईपीएल (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से होने वाला है. इस बार 2 नई टीमें आईपीएल का हिस्सा हैं. ऐसे में इस बार लीग मैचों के दौरान कुल 70 मैच खेले जाएंगे

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
IPL 2022: ये 5 बड़े खिलाड़ी इस बार नहीं खेल रहे आईपीएल

आईपीएल (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से होने वाला है. इस बार 2 नई टीमें आईपीएल का हिस्सा हैं. ऐसे में इस बार लीग मैचों के दौरान कुल 70 मैच खेले जाएंगे. हर बार की तरह इस बार भी फैन्स को धमाकेदार क्रिकेट देखने को मिलने वाले हैं. एक तरफ जहां कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत आईपीएल में खुलने वाली है तो वहीं दूसरी ओर इस बार फैन्स बड़े खिलाड़ियों को भी मिस करने वाले हैं. बता दें कि इस बार कुछ बड़े दिग्गज आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं, जिन्हें यकीनन फैन्स मिस करेंगे.  Dhoni Left Captaincy: जडेजा को चेन्नई का नया कप्तान बनाए जाने पर माइकल वॉन ने किया रिएक्ट, फैसले को बताया..'

क्रिस गेल 
इस क्रम में सबसे पहले नाम क्रिस गेल (Chris Gayle) का है. गेल को यूनिवर्स बॉस कहा जाता है. छोटे फॉर्मेट में गेल की उपस्थिती की मैच में रोमांच पैदा कर डालती है. लेकिन इस बार गेल आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं. टी-20 क्रिकेट में गेल को विश्व का सबसे बड़ा बल्लेबाज माना जाता है. आईपीएल में गेल ने कुल 357 छक्के लगाए हैं जो एक रिकॉर्ड है. आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी गेल के ही नाम है. गेल ने 2013 में 175 रन की नाबाद पारी पुणे वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए बैंगलोर के खिलाफ खेली थी. गेल का न होना यकीनन फैन्स को निराश कर रहा है. क्रिस गेल ने 142 आईपीएल मैचों में कुल 4965 रन बनाने में सफल रहे हैं. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक गेल के ही नाम है. गेल ने 6 शतक आईपीएल में लगाए हैं. दूसरे नंबर पर विराट कोहली है जिन्होंने आईपीएल में 5 शतक  लगाने में कामयाबी पाई है. Dhoni ने छोड़ी कप्तानी, IPL में बतौर कप्तान किए हैं कई चौंकाने वाले कारनामें, जानें पूरा रिकॉर्ड

एबी डिविलियर्स
मिस्टर 360 के नाम से विख्यात एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को भी इस बार फैन्स खूब मिस करने वाले हैं. डिविलियर्स को भारत में सबसे ज्यादा प्रेम मिलता है.  डिविलियर्स की बल्लेबाजी हो या फिर मैदान पर उनकी फील्डिंग करने का अंदाज, यकीनन इस बार क्रिकेट फैन्स मिस्टर 360 के अंदाज को मिस करने वाले हैं. एबी ने अपने आईपीएल करियर में 184 मैच में 5162 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 3 शतक लगाने का कमाल कर दिखाया है. आईपीएल में 251 छक्के डिविलियर्स लगा चुके हैं. 

Advertisement

सुरेश रैना
फैन्स को सबसे ज्यादा निराशा सुरेश रैना (Suresh Raina) को लेकर हुई है. रैना को आईपीएल ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसने फैन्स को निराश कर दिया. इस बार का आईपीएल मिस्टर IPL के बिना खेला जाने  वाला है. आईपीएल में रैना ने 205 मैच खेले हैं और कुल 5528 रन बनाने में सफल रहे हैं. रैना ने आईपीएल में एक शतक लगा चुके हैं. बता दें कि रिटेंशन में भी रैना को सीएसके ने रिटेन नहीं किया और ऑक्शन के दौरान भी सीएसके ने सुरेश रैना पर बोली नहीं लगाई थी. 'सर' जडेजा को मिली CSK की कप्तानी, पुराने साथी सुरेश रैना ने किया रिएक्ट, इमोशनल होकर कही दिल छूने वाली बात

Advertisement

इन 3 दिग्गजों के अलावा हरभजन सिंह और अमित मिश्रा भी आईपीएल नहीं खेलेंगे. भज्जी ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. वहीं मिश्रा जी को ऑक्शन के दौरान किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. अमित मिश्रा आईपीएल में 3 बार हैट्रिक विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज रहे हैं. अपने आईपीएल करियर में मिश्रा ने 166 विकेट चटकाए हैं. 

Advertisement

आईपीएल से पहले धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी, रवींद्र जडेजा बने नए कप्तान

Featured Video Of The Day
UP लोक सेवा आयोग की बात क्यों नहीं मान रहे छात्र? आयोग की किन बातों पर छात्रों को यकीन नहीं होता?