IPL 2021: मुंबई को हराने के बाद क्रिस गेल ने अपने ही अंदाज में कहा- 'मोगेंबो खुश हुआ..'देखें Video

IPL 2021: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पंजाब किंग्स (Punjan Kings) ने 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज थी. मुंबई के खिलाफ क्रिस गेल (Chris Gayle) और केएल राहुल (KL Rahul) ने असरदार बल्लेबाजी कर टीम को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
क्रिस गेल ने अपने ही अंदाज में कहा- 'मोगेंबो खुश हुआ..'देखें Video

IPL 2021: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पंजाब किंग्स (Punjan Kings) ने 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज थी. मुंबई के खिलाफ क्रिस गेल (Chris Gayle) और केएल राहुल (KL Rahul) ने असरदार बल्लेबाजी कर टीम को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई. पंजाब के कप्तान केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच के खिलाफ से नवाजा गया. राहुल के अलावा गेल ने भी कमाल की पारी खेली और अपने अंदाज के विपरीत बल्लेबाजी कर जिम्मेदारी से खेलते हुए नाबाद रहकर टीम को जीत दिलाई. गेल ने 35 गेंद पर 43 रन की पारी खेली थी. बता दें कि पंजाब की जीत के बाद सोशल मीडिया पर ऑफिशियल अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें गेल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रहे अमरीश पुरी का मशहूर डायलॉग 'मोगेंबो खुश हुआ' बोलते दिखाई दे रहे हैं. फैन्स गेल के इस अंदाज को देखकर काफी खुश हैं और वीडियो पर खूब लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं. 

भारत में बढ़ रही कोरोना महामारी को लेकर शोएब अख्तर ने पाकिस्तान में की यह अपील, Video

मुंबई इंडियंस के खिलाफ गेल ने केएल राहुल के साथ मिलकर 79 रन की शानदार पार्टनरशिप की और पंजाब को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. चेन्नई की मुश्किल पिच पर गेल ने अपने विस्फोटक अंदाज के उलटजुझारू पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. क्रिस गेल की भी तारीफ फैन्स सोशल मीडिया पर खूब कर रहे हैं. गेल ने अपनी 43 रन की पारी में 5 चौके और छक्के जमाए थे .

Advertisement

पाकिस्तानी गेंदबाज ने इंग्लैंड में फेंकी रहस्यमयी गेंद, बोल्ड होकर पिच देखने लगा विदेशी बल्लेबाज..देखें Video

इस जीत के साथ ही पंजाब प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है. पंजाब की टीम का अगला मुकाबला अब केकेआर की टीम के साथ होना है. पंजाब की टीम को सीजन के पहले मैच में जीत मिली थी लेकिन लगातार 2 मैच मे ंहार का सामना करना पड़ा था. अबतक पंजाब ने 4 मैच में 2 मैच जीते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Karnataka Ex-DGP Murder News: CID से लेकर DGP तक, देखें IPS Om Prakash की कहानी