IPL 2021: बुमराह की वाइफ संजना शादी के बाद स्क्रीन पर लौटीं, तो फैंस ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

IPL 2021, MI vs RCB: जहां बुमराह शुक्रवार को आरसीबी (MIvsRCB) के खिलाफ मैदान पर उतरे, तो स्टूडियो में संजना गणेशन (Sanjana Ganeshan) ने एंकर की जिम्मेदारी संभाली. और जब लंबे समय बाद संजना स्क्रीन पर दिखायी दीं, तो सोशल मीडिया पर उनका फैंस ने जोरदार स्वागत किया और इस एंकर के प्रति काफी उत्साहित प्रतिक्रिया देखने को मिली. वापकी के मौके पर संजना ने ब्लू रंग की ड्रेस पहनी हुयी थी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
संजना गणेशन की कुछ दिन पहले शादी के समय की तस्वीर
नई दिल्ली:

अब यह तो आप जानते ही हैं कि हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganeshan) के साथ सात फेरे लिए थे. इसके लिए बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के मुकाबलों में नहीं खेले थे. हालांकि, बुमराह ने अपनी शादी को लेकर मीडिया में कुछ नहीं कहा था, लेकिन यह बात छिपी नहीं रह सकी और शादी से पहले ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई थी. बहरहाल, शादी के बाद पति और पत्नी दोनों अपने-अपने काम पर लौटे. जहां बुमराह शुक्रवार को आरसीबी (MIvsRCB) के खिलाफ मैदान पर उतरे, तो स्टूडियो में संजना गणेशन (Sanjana Ganeshan) ने एंकर की जिम्मेदारी संभाली. और जब लंबे समय बाद संजना स्क्रीन पर दिखायी दीं, तो सोशल मीडिया पर उनका फैंस ने जोरदार स्वागत किया और इस एंकर के प्रति काफी उत्साहित प्रतिक्रिया देखने को मिली. वापकी के मौके पर संजना ने ब्लू रंग की ड्रेस पहनी हुयी थी और इस ड्रेस को लेकर काफी चर्चा का विषय बनी रही. मुंबई के स्ट्राइक बॉलर जसप्रीत बुमराह की ड्रेस की एक बांह का कलकर नेवी ब्लू था.

IPL 2021: बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा तो आरती करने लगा शख्स..देखें Video

इससे फैंस ने यह भी कयास लगाए कि पत्नी संजना ने अपने पति बुमराह और टीम फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का समर्थन करने के लिए ही इस रंग की ड्रेस पहनी. चलिए देखिए की फैंस ने उन्हें लेकर क्या-क्या कहा. 

बड़ी  संख्या में फैंसे संजना को भाभी जी कहकर संबोधित किया 

Advertisement

CSK vs DC: धोनी के सामने होगी ऋषभ पंत की परीक्षा, जानिए संभावित XI और किस टीम का पलड़ा है भारी

Advertisement

इन भाई साहब का सवाल पढ़िए और हंसिए !

Advertisement

यहां फैंस ने इस मौके पर बुमराह की मनोदशा भी बताने की कोशिश की है 

ड्रेस केकेआर के रंग से मिली, तो ट्रोलर्स का एक अंदाज यह भी रहा

VIDEO: चलिए कृष्णप्पा गौतम के बारे में जान लीजिए, जो नीलामी में 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: झुग्गी वोटर्स पर बीजेपी की नजर, प्रधानों से मिले गृह मंत्री Amit Shah