IPL 2021: इन हालात में अब बीसीसीआई आईपीएल खिलाड़ियों को ऐसे करेगा सैलरी का भुगतान

IPL 2021: अब बड़ा सवाल यह उठा है कि इन हालात में बीसीसीआई खिलाड़ियों को कैसे भुगतान करेगा, जो आईपीएल 2021 का हिस्सा थे. इससे पहले आप और भ्रमित हों, तो हम बता दें कि इस सवाल का जवाब आईपीएल अनुबंध की नीति में छिपा हुआ है. आईपीएल अनुबंध की शर्तों के हिसाब से खिलाड़ियों को अपना भुगतान तीन बराबर की किश्तों में मिलता है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IPL 2021: कोरोना की मार ने आईपीएल की रौनक भी छीन ली है
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने देश में कोविड-19 (coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के कारण मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) को हालात सामान्य होने तक टाल दिया. टाले जाने से पहले 29 लीग मुकाबले खेले जा चुके थे. टूर्नामेंट का 30वां मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाना था, लेकिन सोमवार को केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर्स के कोविड संक्रमित पाए जाने के बाद इन मैचों का कार्यक्रम फिर से तय करने का फैसला लिया ही गया था. लेकिन मंगलवार को हैदराबाद और मुंबई के मुकाबले से पहले ऋिद्धिमान साहा, अमित मिश्रा और हसी के पॉजिटिव होने के बाद पूरे टूर्नामेंट को ही हालात सामान्य होने तक टाल दिया गया. 

गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष ब्रजेश पटेल ने साफ किया, आईपीएल स्थगित हुआ है, रद्द नहीं

अब बड़ा सवाल यह उठा है कि इन हालात में बीसीसीआई खिलाड़ियों को कैसे भुगतान करेगा, जो आईपीएल 2021 का हिस्सा थे. इससे पहले आप और भ्रमित हों, तो हम बता दें कि इस सवाल का जवाब आईपीएल अनुबंध की नीति में छिपा हुआ है. आईपीएल अनुबंध की शर्तों के हिसाब से खिलाड़ियों को अपना भुगतान तीन बराबर की किश्तों में मिलता है. 

शोएब अख्तर ने IPL स्थगित होने पर किया रिएक्ट, कहा- मैंने पहले ही बीसीसीआई को कहा था..देखें Video

Advertisement

पहली किश्त का भुगतान टूर्नामेंट की शुरुआत के समय हीकिया जाता है, लेकिन अब दी जाने वाली बाकी दो किश्तें टूर्नामेंट के पूरा होने तक रोक ली जाएंगी. टूर्नामेंट खत्म होने पर ही ये बाकी दो किश्तें दी जाएंगी. सूत्रों से मिली हालिया जानकारी के अनुसार बीसीसीआई टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों के आयोजन को सितंबर महीने में कराने पर विचार कर रहा है. 

Advertisement

दक्षिण दिल्ली में कोविड पीड़ितों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराएगी पठान अकादमी, आप करें बस यह काम

आईपीएल के बचे हुए मैचों का आयोजन आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए किया जाएगा. मेगा टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर में भारत में होना है, लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए अब यह खटायी में पड़ता दिखायी पड़ रहा है. अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को दोनों प्रतियोगिताओँ के लिए वैकल्पिक स्थान की ओर देखा जा रहा है.

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले हुई मिनी-ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: हिंसा को लेकर अब पुलिस प्रशासन का बड़ा बयान, कही साजिश की बात | Breaking News