ऑस्ट्रेलयाई और केकेआर के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कोरोनावायरस (Covid-19) से बुरी तरह जूझ रहे भारत की मदद के लिए पीएम केयर फंड में पचास हजार डॉलर (लगभग 40 लाख रुपये) दान में दिए, तो देखते ही देखते यह सीमर सोशल मीडिया पर छा गया. पैट कमिंस के इस फैसले को फैंस ने हाथों-हाथ लेते हुए उनकी जमकर प्रशंसा की, तो साथ ही इन फैंस ने कमिंस के बहाने भारतीय सुपर सितारों को भ अपने-अपने अंदाज में नसीहत दी. जैस ही रकम दान दिए जाने की खबर पैट कमिंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट की, ठीक वैसे ही देखते ही देखते उनका पोस्ट तेजी से वायरल हो गया.चलिए देखिए कि प्रशंसकों कमिंस को क्या-क्या कह रहे हैं.
सोशल मीडिया पर भारतीयों ने कमिंस को पलकों पर बैठा लिया है.
भारतीयों का प्यार कमिंस पर उमड़ा है
यह फैन लिख रहा है कि इस बाबत प्रेरणा बनने का काम एक विदेशी खिलाड़ी ने किया
कमिंस के बयान के साथ उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं फैंस
सोशल मीडिया पर प्रशंसा का सिलसिला जारी है
फैंस भारतीय क्रिकेटरों से अपील कर रहे हैं
VIDEO: कुछ महीने पहले ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड रुपये में बिके थे.