इंडियन प्रीमिर लीग (IPL 2021) के बाकी मैचों के सितंबर-अक्टूबर में होने के ऐलान के साथ ही फ्रेंचाइजी टीमें हरकत में आ गयी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार को साल 2014 में सुरेश रैना (Suresh Raina) की किंग्स इलेवन पंजाब (अब Punjab Kings) के खिलाफ खेली गयी की आतिशी पारी को याद किया. इस साल खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने सहवाग के 58 गेंदों पर 122 रन के बूते 226 रन बनाए थे. सहवाग ने अपनी पारी में 12 चौके 8 छक्के जड़े थे.
आखिरकार डर का सही निकलना शुरू, पैट कमिंस ने लिया यह फैसला
इसके बाद सीएसके ने 226 का पीछा शुरू करते हुए पारी की दूसरी ही गेंद पर फैफ डु प्लेसिस का विकेट गंवा दिया था. इसके बाद नंबर तीन खेलने उतरे सुरेश रैना ने पंजाब के गेंदबाजों की सुतली खोल दी. सुपर किंग्स ने रैना की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "शुरुआती 6 ओवरों में स्कोर 0 से 100 हो गया."
तेंदुलकर ने संन्यास लेने के 7 साल बाद किया खुलासा, विश्व कप जीतने के बाद भी दो बातों का रहेगा मलाल
शुरुआत में जरूरी रन औसत 11.3 प्रति ओवर था और रैना की आतिशी बल्लेबाजी के बाद यह 9.07 का हो गया. हालांकि, रैना तब सातवें ओवर की पहली गेंद पर रन आउट हो गए. रैना ने आउट होने से पहले सिर्फ 25 गेंदों पर 6 छक्कों से 87 रन की पारी खेली.
वहीं, चेन्नई ने रैना के एक और मैसेज को रीट्वीट किया, जिसमें स्टार बल्लेबाज ने लिखा, 'सी यू सून दुबई'. इस मैसेज से साफ है कि चेन्नई सुपर किंग्स बाकी मैचों के लिए न केवल तय समय से पहले जल्द ही यूएई के लिए रवाना होंगे, बल्कि तैयारी के लिए मैनेजमेंट अनुकूलन शिविर भी यूएई में लगा सकता है.
VIDEO: कुछ दिन पहले हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 14.25 करोड़ रुपये में बिके थे.