IPL 2021: नेहरा ने बतायी वजह, क्यों मनीष पाडे टीम इंडिया से अंदर-बाहर हो रहे, जडेजा की बड़ी भविष्यवाणी

IPL, RCB vs SRH: ब मनीष पांडे निशाने पर आए हैं आशीष नेहरा के, जिन्होंने पिछले मैच में बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ धीमी बल्लेबाजी के लिए उन पर निशाना साधा है. आरसीबी से मिले 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब हैदराबाद की बल्लेबाजी की हवा निकल गयी थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
IPl 2021: मनीष पांडे के लिए सवाल बड़े और ज्यादा होते जा रहे हैं
नई दिल्ली:

हालिया समय में सनराइजर्स हैदराबाद के  बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Panday) टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहे हैं. और उनको लेकर आकाश चोपड़ा सहित कई पूर्व क्रिकेटरों और समीक्षकों ने चिंता जाहिर की है. अब मनीष पांडे निशाने पर आए हैं आशीष नेहरा के, जिन्होंने पिछले मैच में बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ धीमी बल्लेबाजी के लिए उन पर निशाना साधा है. आरसीबी से मिले 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब हैदराबाद की बल्लेबाजी की हवा निकल गयी थी, तब पांडे ने वॉर्नर के  साथ एक अच्छी साझेदारी की थी. वह टीम को जीत के द्वार तक ले गए थे, लेकिन आखिरी में सनसराइजर्स जीत से वंचित रह गया था. 

अब विराट कोहली ने जीता यह बड़ा अवार्ड, कपिल और सचिन को भी मिला सम्मान

हैदराबाद के मैच पर लौटते हैं, जिसमें पांडे ने 39 गेंदों पर 38 रन बनाए और वह डेविड वॉर्नर और बैर्यस्टो के आउट होने के बाद ही निकल गए.  परिणाम यह हुआ कि हैदराबाद को छह रन से हार का सामना करना पड़ा और अब वह नेहरा के निशाने पर हैं. इससे पिछले मैच में भी पांडे 61 रन बनाकर नाबाद रहे थे और केकेआर के खिलाफ हैदराबाद 10 रन से हार का सामना करना पड़ा था. तब भी जरूरत पर छक्का न लगाने के लिए पांडे की आलोचना हुयी थी. 

RCB से मिली हार लेकिन डेविड वॉर्नर ने अपनी बल्लेबाजी से किया कमाल, तोड़ दिया धोनी का रिकॉर्ड

बहरहाल, आशीष ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि खुद को ढाल पाने में विफलता के कारण मनीष टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहे हैं. वहीं, एक अन्य पूर्व दिग्गज अजये जडेजा ने तो तक भविष्यवाणी कर दी है कि आने वाले कुछ मैचों में पांडे को हैदराबाद इलेवन में जगह नहीं मिलेगी. नेहरा ने कहा कि खुद को ढालने की नाकामी के कारण ही पांडे अंदर-बाहर होते रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप देखोगे कि उन्हें कितने लंबे समय पहले अपना पदार्पण किया था, लेकिन हार्दिक, ईशान किशन, पंत और सूर्यकुमार यादव उनसे बहुत आगे निकल गए. इसकी वजह यह भी है कि इनका खेल अलग-अलग है. ये बल्लेबाज खुद को ढालते हैं और दबाव के हालात में भी पांडे से बेहतर करते हैं. यही वजह है कि रेस में मनीष पांडे पीछे चले गए हैं. 

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले नीलामी में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. उनके बारे में जान लें. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Swami Kailasha Nand Giri Exclusive Interview : Laurene Powell Jobs की हिंदू धर्म में जगी आस्था?