ये शख्स मैदान पर फिर आया लेकिन एक अलग अंदाज में, इंटरव्यू में बताई पूरी कहानी

उन्होंने कहा कि केवल एक चीज जो उन्हें परेशान कर रही है, वह यह है कि उनकी बहन, जो उनके साथ स्टेडियम में आई थी, लोग गलत कॉमेंट कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
नई दिल्ली:

कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के बीच एक वीडियो में एक व्यक्ति फोन पर बात करते और कथित तौर पर 'तंबाकू' चबाते हुए दिखाया गया वो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शख्स की पहचान गुटखा मैन के नाम से मशहूर शोबित पांडे के रूप में हुई है, जो कानपुर के माहेश्वरी महल का रहने वाला है. पांडे शुक्रवार को फिर से ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में एक प्लेकार्ड के साथ टेस्ट मैच देखने के लिए आए, जिस पर लिखा था- "तंबाकू खाना एक बुरी आदत है".

INDvsNZ : "10 रुपये की PEPSI, अय्यर भाई SEXY", मैदान पर कानपुरिया स्टाइल का ये VIDEO हो रहा है खूब वायरल

ये शख्स जो मजाक का केंद्र बन गया,  उसे ऑनलाइन ट्रोल किया गया था और यहां तक ​​कि डॉ कुमार विश्वास और पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर जैसी जानी-मानी हस्तियों ने ट्विटर पर उनके बारे में मीम्स शेयर किए. एएनआई से बात करते हुए, शोबित पांडे ने कहा, "सबसे पहले, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं तंबाकू नहीं खा रहा था. मैं सुपारी खा रहा था और अपने दोस्त के साथ कॉल पर था, जो उसी स्टेडियम में मैच देख रहा था. लेकिन एक अलग स्टैंड में था."

Advertisement

खुला राज ! डेब्यू कैप देते वक्त क्या बोले थे सुनील गावस्कर, श्रेयस अय्यर ने कहा- मुझे इस बात की नहीं थी उम्मीद, देखें VIDEO

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि केवल एक चीज जो उन्हें परेशान कर रही है, वह यह है कि उनकी बहन, जो उनके साथ स्टेडियम में आई थी और वायरल वीडियो में भी देखी गई थी, को कुछ लोगों से इस बारे में  भद्दे कॉमेंट्स मिल रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैंने कुछ भी गलत नहीं किया, इसलिए मैं इससे शर्मिंदा नहीं हूं. मुझे बस इस बात की चिंता है कि कुछ लोग मेरी बहन के बारे में भद्दे कमेंट कर रहे हैं. दूसरी तरफ, मुझे मीडिया हाउसों से कई फोन आ रहे हैं और अब मुझे इन सब बातों से सच कहूं तो चिढ़ हो रही है. 

Advertisement

टेस्ट मैच की बात करें तो शुक्रवार को कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ( New Zealand) ने भारत पर अपना दबदबा कायम रखा. न्यूजीलैंड की टीम भारत के 345 रनों का पीछा करते हुए 129 रनों तक पहुंच गई. अभी तक भारतीय गेंदबाज न्यूजीलैंड का एक भी विकेट नहीं गिरा पाए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kangana Ranaut Emergency Release Date: 2024 में रिलीज नहीं होगी कंगना रनौत की इमरजेंसी | Shorts