अब जबकि आईपीएल की ज्यादातर टीमें अगले साल के शुरुआती महीने में होने वाली मेगा ऑक्शन (Mega Auction 2025) की तैयारियों में जुटी हैं, तो वहीं अब पंजाब किंग्स (Punjab) के मालिकों के बीच ही खटपट की खबर आ रही है. और यह मामला चंडीगढ़ हाईकोर्ट में पहुंच गया है. रिपोर्ट के अनुसार टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने एक और ऑनर मोहित बर्मन के खिलाफ अदालत में गुहार लगाई है. बता दें कि जिंटा की केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्रा. लि. कंपनी में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसी कंपनी के तहत पंजाब किंग्स की टीम संचालित हैं और बॉलीवुड अभिनेत्री आईपीएल की शुरुआत से ही इस टीम से जुड़ी हैं. पहले इस टीम का नाम किंग्स XI पंजाब हुआ करता था.
इस वजह से अदालत पहुंचीं जिंटा
बता दें कि मोहित बर्मन पंजाब किंग्स में सबसे बड़े हिस्सेदार हैं. उनके पास 48 प्रतिशत मालिकाना हक है. जिंटा ने कोर्ट में अपील की है कि मोहित बर्मन 11.5 % शेयर अनाम पार्टी को बेचने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें यह हिस्सेदारी बेचने से रोका जाए.
जिंटा ने दिया यह तर्क
अदालत में दायर अपील में जिंटा ने कहा कि बर्मन की यह क्रिया (शेयर बेचने की कोशिश) टीम मालिकों के बीच हुए उस आंतरिक अनुबंध का उल्लंघन है. इसके अनुसार शेयर बिक्री का सबसे पहला प्रस्ताव एक तय समय सीमा के भीतर वर्तमान प्रोमोटर्स को देना चाहिए. इसके बाद किसी बाहरी पार्टी को यह प्रस्ताव देना चाहिए.
मोहित बर्मन ने किया इनकार
जहां जिंटा ने शेयर बिक्री पर रोक लगाने के लिए अदालत की शरण ली है, तो वहीं सबसे बड़े हिस्सेदार मोहित बर्मन ने अपने शेयर बेचने की बात से सार्वजनिक रूप से इनकार किया है. ऐसे में जिंटा का कानूनी कदम टीम मालिकों के बीच संवाद और विश्वास की कमी को बयां करता है.
इतनी हो सकती है आंशिक हिस्सेदारी की कीमत
बता दें कि जिन 11.5 प्रतिशत शेयरों की संभावित बिक्री की बात जिंटा ने कही है, उसकी कीमत फिलहाल 540-600 करोड़ रुपये है. यह पहलू शेयर की बिक्री को एक बड़ा और महत्वपूर्ण फैसला बताता है, जो दीर्घकालिक नजरिए से टीम पर खासा असर डाल सकता है.