हैदराबाद के खिलाफ खेलने क्यों नहीं आए पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल, जानिए पूरी डिटेल

अभी तक खेले अपने पांच मैचों की पांच पारियों में कुल 95 रन बनाए हैं. अभी तक एक अर्धशतकीय पारी भी खेल चुके हैं. मयंक ने पिछले ही सीजन में अपने करियर के सबसे ज्यादा रन बनाए थे. साल 2021 में उन्होंने 12 मैचों में 441 रन बनाए थे. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शिखर धवन इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं
नई दिल्ली:

पंजाब और हैदराबाद की टीमें रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में आमने सामने हैं. पंजाब के खेमे से एक बुरी खबर आई है कि पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. पंबाज ने अभी तक इस सीजन में अभी तक अपने पांच में से तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है. पंजाब के लिए आज अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन कप्तानी कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- केएल राहुल की 'शतकीय पार्टी' में पड़ा खलल, लगा 12 लाख का जुर्माना

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल पैर की अंगुली की चोट के कारण रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल मैच से बाहर हो गए.  कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन ने टॉस के समय बताया कि मयंक को शनिवार को अभ्यास के दौरान पैर की अंगुली में चोट लग गयी थी. दिल्ली कैपिटल के खिलाफ 20 अप्रैल को होने वाले टीम के अगले मैच के लिए उनके ठीक होने की उम्मीद है.  धवन ने कहा, ‘‘ मयंक को कल अभ्यास के दौरान पैर की अंगुली में चोट लग गई थी। उसे अगले मैच के लिए ठीक होना चाहिए। मयंक की जगह प्रभसिमरन सिंह को अंतिम एकादश में शामिल है.

मयंक की बात करें तो अभी तक खेले अपने पांच मैचों की पांच पारियों में कुल 95 रन बनाए हैं. अभी तक एक अर्धशतकीय पारी भी खेल चुके हैं. मयंक ने पिछले ही सीजन में अपने करियर के सबसे ज्यादा रन बनाए थे. साल 2021 में उन्होंने 12 मैचों में 441 रन बनाए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
M3M फ़ाउंडेशन: सर्वोदय प्रोग्राम ने तावडू के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा की पहल की