श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, सीरीज शुरू होने से पूर्व ही स्टार क्रिकेटर हो गया टूर्नामेंट से बाहर

Dushmantha Chameera Ruled Out: भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पूर्व ही श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा चोटिल होने की वजह से पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins
S

Dushmantha Chameera Ruled Out: भारतीय टीम श्रीलंका के साथ टी20 और वनडे सीरीज में दो-दो हाथ करने के लिए उनके जमीं पर पहुंच गई है. दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी. सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जाएगा. उससे पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज तर्रार गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं. बताया जा रहा है कि वह चोटिल हैं. 

हाल ही में भारत के खिलाफ सीरीज के लिए दुष्मंथा चमीरा को टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, टूर्नामेंट शुरू हो उससे पूर्व ही वह चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. चमीरा केवल टी20 सीरीज से बाहर हुए हैं कि वनडे सीरीज से भी. इस खबर की पुष्टि अबतक नहीं हो पाई है. 32 वर्षीय तेज गेंदबाज के रिप्लेसमेंट का ऐलान खबर लिखे जाने तक नहीं हुआ है.

श्रीलंका के 2015 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले चमीरा का क्रिकेट करियर छोटो की वजह से काफी प्रभावित रहा है. अपनी टीम के लिए उन्होंने अबतक कुल 12 टेस्ट, 52 वनडे और 55 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके हाथ 21 टेस्ट पारियों में 41.28 की औसत से 32, 51 वनडे पारियों में 35.18 की औसत से 56 और 55 टी20 पारियों में 28.87 सफलता आई है. 

श्रीलंका दौरे के लिए इस प्रकार है भारतीय टीम:

टी20: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.

वनडे: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा. 

टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम

चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा ,अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालागे ,महेश थीक्षाना ,चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना,नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा और बिनुरा फर्नांडो.

Advertisement

भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज शेड्यूल 

27 जुलाई - पहला टी20 - शाम 7 बजे
28 जुलाई - दूसरी टी20 - शाम 7 बजे
30 जुलाई - तीसरा टी20 - शाम 7 बजे

भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज शेड्यूल 

2 अगस्त - पहला वनडे - दोपहर 2.30 बजे
4 अगस्त - दूसरा वनडे - दोपहर 2.30 बजे
7 अगस्त - तीसरा वनडे - दोपहर 2.30 बजे

Advertisement

यह भी पढ़ें- मोहम्मद आमिर के सामने किसी की एक न चली, कहर बरपाती गेंदबाजी से दुनिया को चौंकाया, VIDEO

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape-Murder Case: जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, शनिवार से काम पर लौटेंगे | Breaking News
Topics mentioned in this article