INDW vs UAEW: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में पहली बार किया ये कारनामा

India record their first ever 200+ total in T20Is: भारतीय महिला टीम द्वारा टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार 200 से अधिक का स्कोर है. भारत ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 2018 में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए थे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
INDW vs UAEW: भारत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार किया ये कारनामा

भारतीय महिला टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (66 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (नाबाद 64) के अर्द्धशतकों के दम पर रविवार को महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ पांच विकेट पर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह भारतीय महिला टीम द्वारा टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार 200 से अधिक का स्कोर है. भारत ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 2018 में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए थे. वहीं यह महिला टी20 एशिया कप में किसी टीम द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है. इससे पहले महिला टी20 एशिया कप में सर्वाधिक स्कोर करने का रिकॉर्ड भी भारत के ही नाम था. भारत ने 2022 में मलेशिया के खिलाफ 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकासन पर 181 रन बनाए थे.

मैच में 35 वर्षीय हरमनप्रीत कौर का पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला, उन्होंने 47 गेंद की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का जड़ा. हरमनप्रीत ने इस तरह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 12वां अर्धशतक जड़ा जो कप्तान के तौर पर उनका 11वां पचासा है. ऋचा ने 'फिनिशर' की भूमिका अच्छी तरह निभाते हुए 29 गेंद की पारी में 12 चौके और एक छक्का जड़ा. उन्होंने पारी के अंतिम ओवर में हीना होतचंदानी पर पांच चौके जमाए. ऋचा का यह टी20 में पहला अर्धशतक है.

Advertisement

अर्द्धशतक लगाने के बाद रिचा घोष (फोटो: X@BCCI/ACC

हरमनप्रीत ने दो महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाई जिसमे पहले जेमिमा रोड्रिग्स के साथ 39 गेंद में 54 रन की चौथे विकेट की भागीदारी और पांचवें विकेट के लिए ऋचा के साथ 45 गेंद में 75 रन की साझेदारी शामिल रहीं. भारत ने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार 200 रन के स्कोर का आंकड़ा पार किया.

Advertisement

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (13 रन) ने एक छक्का और एक चौका जड़कर भारत को अच्छी शुरूआत करायी. लेकिन तीसरे ओवर में कविशा एगोडगे की गेंद पर अति उत्साही शॉट ने उनकी पारी मिडऑफ पर खत्म कर दी. शेफाली वर्मा ने फिर कुछ शानदार शॉट खेले जिससे उन्होंने 18 गेंद में 37 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्का जड़ा. वह तेज गेंदबाज समायरा धरनीधरका की वाइड गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर को कैच दे बैठीं.

Advertisement

अगले ओवर में होतचंदानी ने फिर दयालन हेमलता (02) को आउट किया जिससे पावरप्ले में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 52 रन था. कप्तान हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्स (14 रन) ने फिर स्कोर चलायमान रखा. इन दोनों में हरमनप्रीत ने तेजी से खेलते हुए 39 गेंद में 54 रन की साझेदारी बनायी जिससे भारत ने 11वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया. पर अगले ओवर में एगोडगे ने रोड्रिग्स को आउट कर दिया.

Advertisement

ऋचा ने जिम्मेदारी से खेलते हुए हरमनप्रीत का अच्छा साथ निभाया. ऋचा ने यूएई की कप्तान ईशा ओझा पर चार चौके जड़कर 18 रन जुटाये. हरमनप्रीत ने 18वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर समायरा धरनीधरका पर दो चौके और एक छक्का जड़ा. लेकिन इसके बाद  वह रन आउट हो गईं और घोष ने महज 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद अंतिम ओवर में पांच चौके से 20 रन जोड़े.

यह भी पढ़ें: WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने टेस्ट क्रिकेट में 10 साल बाद किया ये कारनामा, इंग्लैंड पर पहली पारी में हासिल की बढ़त

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: "जैसे को तैसा की रणनीति..." टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने को लेकर पूर्व PCB चीफ ने दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath Ceremony: शपथ ग्रहण में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप का Mega Show