INDw vs SAw 2nd T20: भारत-दक्षिण अफ्रीका की महिला अंडर-19 टीम के बीच दूसरा टी20 रद्द

INDw vs SAw T20: भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 12 फरवरी से करेगी

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारतीय अंडर-19 (India Women's U19 Team टीम पांच मैच की श्रृंखला में 1-0 से आगे

INDw vs SAw T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind vs Sa) की महिला अंडर-19 (Women's U19 Team) टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला गुरुवार को यहां मैदान गीला होने के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा. शुरुआत में बारिश के कारण टॉस में विलंब हुआ लेकिन स्टेन सिटी मैदान के निरीक्षण के बाद मैदान गीला होने के कारण मैच को रद्द कर दिया गया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय खिलाड़ियों की दक्षिण अफ्रीका की खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाते हुए तस्वीर साझा की है. बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘‘भारत अंडर-19 महिला और दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 महिला टीम के बीच प्रिटोरिया के स्टेन सिटी मैदान पर होने वाला दूसरा टी20 मुकाबला मैदान गीला होने के कारण रद्द कर दिया गया है.'' यहां 27 दिसंबर को पहले मैच में 54 रन की जीत के बाद भारतीय अंडर-19 टीम पांच मैच की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रही है. दोनों टीम के बीच तीसरा मैच इसी मैदान पर 31 दिसंबर को होगा. यह दौरा भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 14 जनवरी से शुरू होगा. भारत सहित 12 टीम को टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिला है जबकि चार टीम क्वालीफायर के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी.

भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी से करेगी जिसके बाद इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान एंड आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी इन सभी टीमों को एक साथ ग्रुप 2 में रखा गया है. ग्रुप स्टेज के अंत में प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी. फाइनल 26 फरवरी 2023 को होगा," बीसीसीआई ने एक बयान में कहा. टी20 विश्व कप से पहले, टीम इंडिया एक त्रिकोणीय श्रृंखला टूर्नामेंट खेलेगी जो 19 जनवरी 2023 से शुरू होगी.

Advertisement

ICC महिला T20 विश्व कप 2023 के लिए भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (wk), ऋचा घोष (wk) जेमिमाह रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे

Advertisement

रिजर्व: सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह

ये भी पढ़े- 

Mumbai Indians IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल से पहले कोचिंग स्टाफ में इस दिग्गज को किया शामिल

IND vs PAK Test: भारत और पाकिस्तान के बीच होगा टेस्ट मुकाबला!, MCC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कह दी बड़ी बात

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: आज भारत और पाकिस्तान के लिए बड़ा दिन | PM Modi | DGMO | Indian Army
Topics mentioned in this article