IndW vs AusW Only Test: हरमनप्रीत ने दिलाई भारत को वापसी, ऑस्ट्रेलिया को मामूली बढ़त

India Women vs Australia Women, Only Test: भारत की पारी का आकर्षण हालांकि युवा ऋचा घोष और जेमिमा के बीच चौथे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी रही. यह भारत की तरफ से चौथे विकेट के लिए दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
India Women vs Australia Women, Only Test: जेमिमा के पास शतक जमाने का अच्छा मौका था
मुंबई:

कप्तान हरमनप्रीत कौर (23 रन देकर 2 विकेट) ने तीसरे दिन शनिवार को यहां अंतिम क्षणों मैं दो विकेट लेकर भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र महिला टेस्ट क्रिकेट मैच में पलड़ा भारी रखा. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 233 रन बनाए थे और इस तरह से उसने 46 रन की बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 219 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 406 रन बनाकर 187 रन की बढ़त हासिल की थी. हरमनप्रीत ने ताहलिया मैक्ग्रा (177 गेंदों में 73 रन, 10 चौके) को क्लीन बोल्ड किया और फिर खतरनाक दिख रही एलिसा हिली (32) को पगबाधा आउट किया. स्टंप उखड़ने के समय एनाबेल सदरलैंड 12 और एशलीग गार्डनर सात रन पर खेल रही थी. तीसरा दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. भारत ने सुबह अपनी पारी सात विकेट पर 376 रन से आगे बढ़ाई और उसने आधे घंटे के खेल में ही 30 रन जोड़कर अपने बाकी बचे तीन विकेट गंवा दिए.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान, रोहित शर्मा या शुभमन गिल, जानिए क्या है समीकरण

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के गेंदबाजों ने बरपाया कहर, न्यूजीलैंड को 98 रनों पर किया ऑल-आउट, रच दिया इतिहास

Advertisement

सदरलैंड (41 रन देकर दो विकेट) ने भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट करने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कल की अविजित बल्लेबाज पूजा वस्त्राकर (47) और रेणुका सिंह (08) को जबकि किम गार्थ ने दीप्ति शर्मा (78) को आउट किया, लेकिन इससे पहले भारतीयों ने दो नए रिकॉर्ड बनाए. दीप्ति ने अपनी पारी में 171 गेंद का सामना किया और नौ चौके लगाए. भारत का 406 रन का योग ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर है. दीप्ति और वस्त्राकर के बीच आठवें विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी भारत की तरफ से नया रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी (33) और फोएबे लीचफील्ड (18) ने सतर्क शुरुआत की लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया.

Advertisement

ऋचा घोष ने मूनी को रन आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद स्नेह राणा (54 रन देकर दो विकेट) ने लीचफील्ड को बोल्ड किया जो रिवर्स स्वीप करने से चूक गई थी. एलिस पेरी बड़ी पारी खेलने के मूड में दिख रही थी, लेकिन भारतीय विकेटकीपर यास्तिका भाटिया ने राणा की गेंद पर उनका शानदार कैच लेकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. पेरी ने 91 गेंद पर पांच चौकों की मदद से 45 रन बनाए. उन्होंने मैकग्रा के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की.

Advertisement

राणा ने राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर पहली स्लिप में मैकग्रा का कैच छोड़ा जिसका फायदा उठाकर यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अर्धशतक बनाने में सफल रही. इसके बाद जब वह 52 रन पर खेल रही थी तब हरमनप्रीत की पहली गेंद पर उन्हें पगबाधा आउट दे दिया गया था, लेकिन डीआरएस की मदद से वह क्रीज पर टिकी रही. लेकिन हरमनप्रीत कुछ देर बाद ही उनका विकेट लेने में सफल रही. उनकी गेंद मैकग्रा के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकटों में समा गई थी. विकेट से स्पिनरों को खास मदद नहीं मिल रही थी जिसके कारण भारतीय गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ा. राजेश्वरी गायकवाड़ ने 27 ओवर किए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. उनकी गेंद पर हालांकि हीली को दो जीवनदान मिले थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Pakistan Fires At LOC | Indus Water Treaty | Pahalgam Attack | Jammu Kashnir
Topics mentioned in this article