भारत का साउथ अफ्रीका दौरा हो सकता है रद्द, नीदरलैंड्स ने दौरे के बीच में खेलने से किया मना, जानिए वजह

नीदरलैंड्स को अपने आगे के दो वनडे 28 नवंबर और 01 दिसंबर को खेलने थे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस दौरे पर कोई फैसला लेने से पहले सरकार के फैसले का इंतजार कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
ये वेरिएंट बोत्सवाना सहित आस-पास के देशों में फैल गया है
नई दिल्ली:

नए कोरोनावारस वेरियंट (Covid-19 variant) के चलते भारत के साउथ अफ्रीका दौरा (India Tour Of South Africa) पर संकट के बादल छा गए हैं. साउथ अफ्रीका (South Africa) में कोरोना का नया वेरियंट आने से वहां पर होने वाले क्रिकेट को लेकर अब कुछ नहीं कहा जा सकता, क्योंकि अभी हाल ही में नीदरलैंड्स भी अफ्रीका के दौरे पर है और तीन वनडे मैचों में से पहला मैच 26 नंवबर को खेल रही है, लेकिन खबरें ये आ रही हैं कि आगे के दोनों मैचों को खेलने से मना कर दिया है. ऐसे में भारतयी  टीम का अफ्रीका दौरे पर जाना अब खटाई में पड़ता दिखाई दे रहा है. 17 दिसंबर से भारत का साउथ अफ्रीका दौरा शुरू होने जा रहा है. भारत ए टीम पहले से ही दक्षिण अफ्रीका में है, जहां उसे तीन अनौपचारिक टेस्ट मैच खेलने हैं. जिसमें से पहला चल रहा है. बीसीसीआई के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस दौरे पर कोई फैसला लेने से पहले सरकार के फैसले का इंतजार कर रहा है. सूत्रों ने आगे बताया कि वरिष्ठ खिलाड़ियों के न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट पूरा होने के बाद 8 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए जाने की उम्मीद है. 

'कोई सहरी बाबू' गाने पर खूब नाचे रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर, VIDEO आधे घंटे में वायरल

NDTV को अपने सूत्रों से यह भी पता चला है कि BCCI की वर्तमान में चल रहे भारत A दौरे से कुछ खिलाड़ियों को रिटेन भी कर सकता है. एक नया कोरोनावायरस संस्करण - बी.1.1.529 - वैज्ञानिकों द्वारा खतरनाक बताया जा रहा है. इसके लक्षण गंभीर हैं और ये तेजी से  फैल रहा है. आपक बता दें कि इस सप्ताह दक्षिण अफ्रीका में पहली बार पहचाना गया, वैरिएंट बोत्सवाना सहित आस-पास के देशों में फैल गया है, जहां पूरी तरह से टीकाकरण करवा चुके वाले लोग संक्रमित हो गए हैं. 

Advertisement

पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने भारत-पाकिस्तान विश्व कप मैच को लेकर भारत पर लगाया यह बड़ा आरोप

भारत को दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट मैच, तीन एकदिवसीय और चार टी 20 आई मैच खेलने हैं. श्रृंखला 17 दिसंबर से जोहान्सबर्ग में पहले टेस्ट के साथ शुरू होगी, उसके बाद सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट और 3 जनवरी से केप टाउन में अंतिम टेस्ट मैच होगा. पहला वनडे जनवरी को पार्ल में खेला जाएगा, उसके बाद केप टाउन (14 और 16 जनवरी) में दो और वनडे खेले जाएंगे.

Advertisement

बीसीसीआई अधिकारी ने संकेत दिये कि भले ही खिलाड़ियों को मुंबई से जोहानिसबर्ग चार्टर्ड विमान से भेजा जाएगा लेकिन बदली परिस्थितियों में उन्हें तीन या चार दिन के कड़े पृथकवास में रहना पड़ सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘ पहले कड़े आइसोलेशन का कोई प्रावधान नहीं था लेकिन निश्चित तौर पर खिलाड़ी बायो बबल  में रहेंगे. अब दक्षिण अफ्रीका में मामले बढ़ रहे हैं और यूरोपीय यूनियन ने भी अस्थायी तौर पर वहां की उड़ानें रद्द कर दी हैं, हमें इन पहलुओं पर गौर करने की जरूरत है.'' पीटीआई ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गयी भारत ए टीम के साथ ब्लोमफोंटेन में मौजूद प्रशासनिक अधिकारी से भी संपर्क किया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘हमें यहां पहुंचने पर कड़े आइसोलेशन से नहीं गुजरना पड़ा था क्योंकि हम चार्टर्ड विमान से आये थे और बायो बबल में रह रहे थे. नये मामले पाये जाने के बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की चिकित्सा टीम ने यहां हमारे प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. '' अधिकारी ने फोन पर कहा, ‘‘हमें कहा गया है कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि जहां मामले पाये गये हैं वह क्षेत्र ब्लोमफोंटेन से काफी दूर है जहां हमें अपने अगले दो मैच भी खेलने हैं.''उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार तक भारत ए टीम को बीसीसीआई से किसी तरह के निर्देश नहीं मिले थे.

Advertisement

भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीकी दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है:
पहला टेस्ट: 17-21 दिसंबर: वांडरर्स, जोहानिसबर्ग
दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर: सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
तीसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
पहला वनडे: 11 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल
दूसरा वनडे: 14 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
तीसरा वनडे: 16 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
पहला टी20: 19 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
दूसरा टी20: 21 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
तीसरा टी20: 23 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल
चौथा टी20: 26 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल।

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
Chirag Paswan ने Rahul Gandhi पर साधा निशाना, कहा- जो झूठ, वो घूम कर बोलते थे...