ICC के एलीट पैनल में बरकार रहे भारत के नितिन मेनन, जानिए उनके बारे में पूरी डिटेल

मेनन ने साल 2017 में अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर की शुरुआत की थी इसके बाद टेस्ट मैचों में साल 2019 में उन्होंने अपने करियर के पहले मैच में अंपायरिंग की थी. उन्होंने भारत में कुछ लिस्ट-A के मैच खेले थे.  

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आईसीसी ने हाल में मेनन का कार्यकाल एक साल के लिये बढ़ा दिया है
नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत के नितिन मेनन (Nitin Menon) को आईसीसी एलीट पैनल में बरकरार रखा है और वह इस महीने के अंत में पहली बार श्रीलंका में तटस्थ अंपायर के रूप में अपनी सेवाएं देंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने बताया कि आईसीसी ने मेनन का एलीट पैनल में कार्यकाल एक साल के लिये बढ़ाया है.

इंदौर के 38 वर्षीय मेनन एलीट पैनल के 11 सदस्यों में अकेले भारतीय हैं. अधिकारी ने कहा, ‘‘आईसीसी ने हाल में मेनन का कार्यकाल एक साल के लिये बढ़ा दिया है. वह पिछले तीन - चार वर्षों में हमारे प्रमुख अंपायर रहे हैं. वह इस महीने के आखिर में तटस्थ अंपायर के रूप में पदार्पण करेंगे.'' मेनन को 2020 में कोविड-19 महामारी की शुरुआत में एलीट पैनल में शामिल किया गया था. 

मेनन ने साल 2017 में अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर की शुरुआत की थी इसके बाद टेस्ट मैचों में साल 2019 में उन्होंने अपने करियर के पहले मैच में अंपायरिंग की थी. उन्होंने भारत में कुछ लिस्ट-A के मैच खेले थे.   वह एस वेंकटराघवन और एस रवि के बाद एलीट पैनल में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय बने थे. मेनन हालांकि भारत में ही अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग कर पाये थे, क्योंकि आईसीसी ने स्थानीय अंपायरों को यात्रा प्रतिबंधों के कारण घरेलू श्रृंखला के मैचों में अंपायरिंग की अनुमति दी थी. 

Advertisement

आईसीसी की वेबसाइट के अनुसार अभी आईसीसी के एलीट पैनल में जोएल विल्सन, माइकल गॉफ, नितिन मेनन, अलीम डार, क्रिस गैफनी, कुमार धर्मसेना, मरैस इरास्मस, पॉल रीफेल, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, रॉड टकर का नाम शामिल है. 

Advertisement

* ""IND vs SA: राजकोट में भारत के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला, कप्तान ऋषभ पंत से फॉर्म में लौटने की उम्मीद

Advertisement


* VIDEO: 'वाइवा रूम से रोल नंबर 1 बाहर आते हुए..', Dinesh Karthik का ये पोस्ट धड़ल्ले से हो रहा वायरल

Advertisement


* IND vs IRE: राहुल त्रिपाठी ने NDTV से खास बातचीत में कही अपने दिल की बात, जानिए अपने सिलेक्शन पर क्या बोले

Featured Video Of The Day
Bengal Governor CV Anand Bose ने Murshidabad हिंसा पीड़ितों को दिलाया इंसाफ का भरोसा