अगले कुछ महीनों में भारतीय टीम का बेहद व्यस्त कार्यक्रम, जिम्बाब्वे दौरे पर तीन एकदिवसीय मैच-रिपोर्ट

जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम भारत की मेजबानी करने को लेकर बहुत खुश है.  हम एक प्रतिस्पर्धी और यादगार श्रृंखला की उम्मीद करते हैं.’’

Advertisement
Read Time: 5 mins
जिम्मबाब्वे के दौरे का अभी आधिकारिक ऐलान होना बाकी
नई दिल्ली:

भारत अगले महीने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिये जिम्बाब्वे का दौरा करेगा. इस दौरे की आधिकारिक तौर पर तारीखों की घोषणा की जानी बाकी है, लेकिन ‘क्रिकबज'वेबसाइट की खबर के मुताबिक ये मैच आईसीसी एक दिवसीय सुपर लीग का हिस्सा होंगे और इन्हें क्रमशः 18, 20 और 22 अगस्त को खेला जायेगा.

जिम्बाब्वे के लिये यह श्रृंखला महत्वपूर्ण होगी क्योंकि इसके अंक अगले साल के एकदिवसीय विश्व कप के लिए क्वालिफिकेशन के लिए गिने जाएंगे. इस क्रिकेट पोर्टल से जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम भारत की मेजबानी करने को लेकर बहुत खुश है.  हम एक प्रतिस्पर्धी और यादगार श्रृंखला की उम्मीद करते हैं.''

वैसे बता दें कि अगले कुछ महीने आपको टीम इंडिया की तरफ से भरपूर क्रिकेट देखने को मिलेगा. क्योंकि इंग्लैंड का दौरा 17 जुलाई को समाप्त हो रहा है, इसके बाद वेस्टइंडीज का दौरा 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. ये दौरा सात अगस्त को खत्म हो रहा है. इसके बाद जिम्बाब्वे दौरा 18 अगस्त से शुरू हो रहा है. जिम्बाब्वे दौरा 22 अगस्त को समाप्त हो जाएगा फिर एशिया कप 27 अगस्त से शुरू हो जाएगा और  फिर एशिया कप 11 सिंतबर तक खेला जाएगा. इसके बाद अक्टूबर में टी20 विश्वकप भी खेला जाना है. 

ENG vs IND : क्रिस जॉर्डन ने रचा इतिहास, सभी इंग्लिश गेंदबाजों को छोड़ा पीछे

मैच के बीच में मैदान पर आई CAR तो फैंस समेत खिलाड़ी भी नहीं रोक सके अपनी हंसी, देखिए वायरल VIDEO

MS Dhoni Birthday : दुनिया से अलग थी श्रीसंत की बधाई, VIDEO देख फैंस ने कहा-ऐसे कौन बर्थडे विश करता है भाई

Featured Video Of The Day
Kulgam Encounter: कुलगाम में दो जगह मुठभेड़, 6 आतंकी ढेर | Jammu Kashmir
Topics mentioned in this article