चयनकर्ता भारत के अगले टेस्ट कप्तान के नाम की सिफारिश करेंगे", BCCI अधिकारी ने NDTV से कहा

विराट कोहली (Virat kohli) ने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. अब भारत का अलग टेस्ट कप्तान कौन होगा इसपर क्रिकेट जगत चर्चा कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कोहली के बाद भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन

विराट कोहली (Virat kohli) ने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. अब भारत का अलग टेस्ट कप्तान कौन होगा इसपर क्रिकेट जगत चर्चा कर रहा है. इसी बीच  NDTV से बात करते हुए, BCCI के एक शीर्ष अधिकारी ने पुष्टि की है कि चयन समिति अगले टेस्ट कप्तान का फैसला करेगी और "अभी तक किसी नाम पर चर्चा नहीं की गई है.  टेस्ट क्रिकेट में भारत का अगला सीरजी श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज है.  अधिकारी ने आगे कहा कि रोहित शर्मा उप-कप्तान हैं.  यह पूछे जाने पर कि क्या केएल राहुल टेस्ट में कोहली की जगह लेने के लिए प्रमुख विकल्प हैं, अधिकारी ने कहा कि चयनकर्ता सभी विकल्पों पर विचार करेंगे और अंतिम फैसला समय आने कर करेंगे. 

'टीम मैनेजमेंट के बदले जाने से असहज थे कोहली', संजय मांजरेकर ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर किया रिएक्ट

यहां जानिए बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने एनडीटीवी को क्या बताया:

1. विराट कोहली को रिप्लेस करने के लिए अभी किसी नाम की चर्चा नहीं है

2. रोहित शर्मा टीम के नामित उप-कप्तान हैं

3. यह तय करने के लिए पर्याप्त समय है कि टेस्ट कप्तान के रूप में विराट कोहली की जगह कौन लेगा

Advertisement

4. बीसीसीआई के चयनकर्ता तय समय में इस पर फैसला लेंगे

5. चयनकर्ता सभी विकल्पों पर विचार करेंगे

6. चयन समिति करेगी अंतिम फैसला

BBL: मैक्सवेल ने किया अजूबा, अद्भुत कैच लेकर खुद रह गए शॉक्ड, बल्लेबाज का हुआ बुरा हाल- Video

Advertisement

कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार 2 बार टेस्ट सीरीज जीतने का कमाल कर दिखाया. वर्तमान में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत इंग्लैंड से 2-1 से आगे है, जिसका निर्णायक टेस्ट इस साल खेला जाएगा. उनके नेतृत्व में भारत ने विश्व क्रिकेट में सबसे कठिन टीमों को पछाड़कर टेस्ट सीरीज जीतने का कमाल किया है.

Advertisement

विराट कोहली साल 2014 के दिसंबर में भारत के कप्तान बने थे. धोनी के टेस्ट में रिटायरमेंट के बाद कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली. कोहली की कप्तानी में भले ही भारत ने कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता लेकिन उनकी कप्तानी बेहद ही खास रही.

Advertisement

सुनील गावस्कर ने बताया, किसे होना चाहिए भारत का अगला टेस्ट कप्तान

बतौर कप्तान कोहली ने भारत के लिए 68 टेस्ट मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी की. इसमें टीम को 40 मुकाबलों में जीत मिली, 17 मुकाबलों में हार मिली और 11 मैच ड्रॉ रहे.

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए लिखा इमोशनल पोस्‍ट .

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट