इंग्लैंड में बैट बॉल छोड़ इस खेल में हाथ आजमाते नजर आए भारतीय खिलाड़ी, चेतेश्वर पुजारा और कोहली ने चौंकाया, देखें Video

भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ दो-दो हाथ करने के लिए लीसेस्टरशर पहुंच चुकी है. टेस्ट मुकाबले के शुरू होने से पूर्व आज भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान में...

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
लीसेस्टरशायर:

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेले गए पांच मैचों की T20I श्रृंखला की समाप्ति के बाद भारतीय टीम अपने अगले दौरे के लिए इंग्लैंड (England) पहुंच गई है. टीम इंडिया को मेजबान टीम के साथ यहां अपना बचा हुआ एक टेस्ट मुकाबला खेलना है. टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम मेजबान टीम के साथ T20 सीरीज में दो-दो हाथ करेगी. टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम ने आज मैदान में फुटबॉल के साथ हल्की प्रैक्टिस की. इस दौरान मैदान में पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, प्रसिद्ध कृष्णा और साथी खिलाड़ी रंग में नजर आए.

खिलाड़ियों के इस पल का एक वीडियो लीसेस्टरशायर फॉक्स (Leicestershire Foxes) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में सभी खिलाड़ी एक दूसरे को फुटबॉल पास करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाना वाला एकमात्र टेस्ट मुकाबला एजबेस्टन में 23 से 26 जून के बीच खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम लीसेस्टरशायर के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच खेलेगी.

Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जानें वाला यह एकमात्र टेस्ट मुकाबला पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का बचा हुआ मैच है. दरअसल भारतीय टीम साल 2021 में इंग्लैंड दौरे पर थी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी थी, लेकिन पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव पाए जानें के बाद इस मुकाबले को स्थगित कर दिया गया था. 

Advertisement

अब जब दोनों टीमों की स्थिति सामान्य हो गई है तो बचा हुआ मुकाबला 23 से 26 जून के बीच एजबेस्टन में खेला जाएगा. इससे पहले यह मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जानें वाला था. बता दें पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में फिलहाल भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है.   

Advertisement

* ""अश्विन को हुआ कोरोना, नहीं जा पाए इंग्लैंड, जानिए क्या खेल पाएंगे आखिरी टेस्ट मैच या नहीं ?
* कोच द्रविड़ ने कहा, भारतीय टीम को मिले 2 'X Factor', टी20 वर्ल्ड कप में दिलाएंगे भारत को जीत
*

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article