- एशिया कप 2025 के लिए भारत ने तीन ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को टीम में शामिल किया है
- संजू सैमसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 42 मैचों में 861 रन बनाए हैं, उनकी औसत 25.32 और स्ट्राइक रेट 152.39 है
- पाकिस्तान की टीम में चार ओपनर हैं, जिनमें साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमां और मोहम्मद हारिस शामिल हैं
India vs Pakistan, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में रविवार को भारत का सामना पाकिस्तान से है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने यूएई को 5 ओवर के अंदर हराकर भारत ने धमाकेदार अंदाज में टूर्नामेंट का आगाज किया. दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम है, जिसने ओमान को 93 रन से हराया, लेकिन ओमान जैसी टीम को आउट करने में भी उन्हें 17 ओवर लग गए. वहीं रविवार को जब दोनों देश एक दूसरे के आमने-सामने होंगे तो सबकी नजरें भारतीय ओपनर्स पर टिकी होंगी.
एक कहावत है कहां राजा भोज कहां गंगू तेली, जब टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय ओपनर्स और पाकिस्तानी ओपनर्स के स्ट्राइक रेट की तुलना करते हैं, यह साफ नजर आती है. दोनों देशों के ओपनर्स के आंकड़ें खुद तस्वीर साफ कर रहे हैं कि भारतीय ओपनर्स रविवार को होने वाले महामुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रखे देंगे.
भारत
एशिया कप के लिए भारतीय टीम में कुल तीन ओपनर खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. जिसमें शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का नाम शामिल है. संजू सैमसन ने 43, शुभमन गिल ने 22 और अभिषेक शर्मा ने 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच सैमसन के बल्ले से 38 पारियों में 25.32 की औसत से 861, गिल के बल्ले से 22 पारियों में 31.47 की औसत से 598 और अभिषेक शर्मा के बल्ले से 17 पारियों में 33.24 की औसत से 565 रन निकले हैं.
तीनों भारतीय ओपनर्स का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
संजू सैमसन - 43 मैच - 38 पारी - 861 रन - 25.32 औसत - 152.39 स्ट्राइक रेट - तीन शतक - दो अर्धशतक
शुभमन गिल - 22 मैच - 22 पारी - 598 रन - 31.47 औसत - 141.04 स्ट्राइक रेट - एक शतक - तीन अर्धशतक
अभिषेक शर्मा - 18 मैच - 17 पारी - 565 रन - 33.24 औसत - 193.85 स्ट्राइक रेट - दो शतक - दो अर्धशतक
पाकिस्तान
पाकिस्तान की तरफ से आगामी टूर्नामेंट के लिए कुल चार ओपनर खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. जिसमें से साहिबजादा फरहान और सैम अयूब पेशेवर ओपनर है. उनके अलावा फखर जमां और मोहम्मद हारिस ओपनिंग के साथ-साथ मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी करने में माहिर हैं.
चारो पाकिस्तान ओपनर्स का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
साहिबजादा फरहान - 21 मैच - 21 पारी - 407 रन - 19.38 औसत - 127.59 स्ट्राइक रेट - तीन अर्धशतक
सैम अयूब - 42 मैच - 40 - पारी - 816 रन - 22.03 औसत - 136.23 स्ट्राइक रेट - 4 अर्धशतक
फखर जमां - 103 मैच - 95 पारी - 2127 रन - 23.63 औसत - 132.36 स्ट्राइक रेट - 12 अर्धशतक
मोहम्मद हारिस - 29 मैच - 29 पारी - 490 रन - 18.15 औसत - 139.21 स्ट्राइक रेट - एक शतक, एक अर्द्धशतक
एशिया कप 2025 के लिए भारत और पाकिस्तान की टीम
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.
रिजर्व: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और ध्रुव जुरेल.
पाकिस्तान: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलात, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी और सुफियान मुकीम.
यह भी पढ़ें- एशिया कप से पहले इस इस भारतीय ने संन्यास लेकर सबको चौंकाया, जानें कैसा रहा करियर














