भारतीय पेसर खलील अहमद ने एसेक्स काउंटी से किया करार, ये भारतीय भी अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे

इंग्लैंड काउंटी में पहले से ही इस सीजन में कई भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं. और अब इसमें खलील का भी नाम जुड़ गया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Khaleel Ahmed: भारतीय लेफ्टी पेसर खलील अहमद
नयी दिल्ली:

भारत के लिए 11 वनडे और 18 टी20 मैच खेल चुके लेफ्टी पेसर खलील अहमद  बाकी बचे सीजन में काउंटी चैंपियनशिप  और वनडे टूर्नामेंट में एसेक्स काउंटी टीम के लिए खेलेंगे. काउंटी ने लेफ्टी पेसर के साथ दो महीने का करार किया है. इस अवधि में 6 फर्स्ट क्लास मैच और एसेक्स के फाइनल में पहुंचने की सूरत में 8 वनडे मैच शामिल हैं. खलील यार्क में टीम के साथ जुड़ेंगे और शनिवार से यार्कशायर के खिलाफ शुरू हो रहे मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. वर्तमान में एसेक्स काउंटी चैंपियनशिप की डिवीजन-1  में नंबर-8 की टीम है. 

खलील ने बयान में कहा, 'मैंने क्लब की समृद्ध विरासत के बारे में बहुत कुछ सुना है और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए बहुत ही उत्साहित हूं. मैं यहां अपना प्रभाव छोड़ने की पूरी कोशिश करूंगा.' लेफ्टी पेसर बोले, 'मैं चेल्म्सफोर्ड में खेलने, एसेक्स के समर्पित सदस्यों और प्रशंसकों से मिलने और गौरवान्वित प्रदर्शन करने के लिए बहुत ही उत्साहित हूं.'

Advertisement

ये भारतीय भी इंग्लैंड में

खलील भारत के लिए 11 वनडे मैचों में 31.00 के औसत से 15 विकेट चटका चुके हैं. वहीं, लेफ्टी पेसर ने करियर में खेले 20 फर्स्ट क्लास मैचों में 27.67 के औसत से 56 विकेट लिए हैं. खलील हाल ही में उस भारत ए टीम का भी हिस्सा थे, जिसने इंग्लैंड का दौरान किया था. वैसे इस सीजन में खलील के अलावा ईशान किशन (नॉटिंघमशायर), तिलक वर्मा (हैंपशायर), ऋतुराज गायकवाड़ (यार्कशायर) और युजवेंद्र चहल (नॉर्थंप्टनशायर) कुछ और ऐसे बड़े भारतीय नाम हैं, जो इंग्लैंड में अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे हैं. 

Advertisement

 
 

Featured Video Of The Day
Poverty: भारत में 7 करोड़ से ज्यादा लोग दिनभर में 62 रुपये भी कमा नहीं पाते | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article