'भारत टेस्ट क्रिकेट में अच्छा नहीं', पूव कप्तान गांगुली ने की रोहित से यह बड़ी अपील

सौरव ने एकदम सही आईना दिखाया है. और यह सही है कि व्हाइट-बॉल की कामयाबी ने टेस्ट के खराब प्रदर्शन को छिपा दिया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sourav on Rohit: जो सौरव ने कहा है, उस पर रोहित को ध्यान देना ही होगा
नई दिल्ली:

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टीम इंडिया के हालिया टेस्ट प्रदर्शन पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि रोहित शर्मा को टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. गांगुली ने कहा कि अब जबकि व्हाइट-बॉल में  टीम रोहित का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है, तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में यह खासा निराशाजनक रहा है. और इस साल मई-जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भी रोहित को टीम की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

'रोहित को बेहतर करने की जरूरत'

गांगुली ने एक यू-ट्यूबर से बातचीत में कहा, 'पिछले चार-पांच साल में रेड-बॉल फॉर्मेट में मैं रोहित की फॉर्म से हैरान हूं. रोहित की जो क्षमता और कद है, निश्चित तौर पर वह और बेहतर प्रदर्शन करते हैं. उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए क्योंकि हमें कुछ महीने बाद ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. और यह सबसे बड़ी सीरीज होने जा रही है. ठीक ऑस्ट्रेलिया की तरह.' सौरव ने कहा, 'वहां गेंद स्विंग और सीम होने जा रही है.और टीम इंडिया को रोहित से रेड-बॉल फॉर्मेट में बेहतर करने की जरूरत है. जहां तक व्हाइट-बॉल का सवाल है, तो वह सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं.'

'सबसे बड़ी होगी इंग्लैंड सीरीज'

पूर्व कप्तान ने कहा, 'रोहित व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में टीम को नई ऊंचाई पर ले गए हैं और मुझे इस पर कोई हैरानी नहीं है. लेकिन मैं नहीं जानता है कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलने जा रहे हैं या नहीं.' गांगुली बोले, 'अगर वह मुझे सुन रहे हैं, तो मैं कहूंगा कि उन्हें रेड-बॉल फॉर्मेट में चीजें बदलने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.  भारत इस समय इस फॉर्मेट में अच्छा नहीं है. रोहित को इस ओर देखना चाहिए और इंग्लैंड में खेलने का तरीका तलाशना चाहिए क्योंकि यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज बहुत ही अहम होने जा रही है. रोहित को टीम का भला करने के लिए रास्ता ढूंढना होगा'

Advertisement

इन हारों ने खड़े किए टीम की एप्रोच पर सवाल

वैसे सौरव ने जो कहा है, वह एकदम सही है. और ऐसी बात  गांगुली जैसा शख्स कह सकता है क्योंकि यह आईना दिखना बहुत ही जरूरी है. हालिया समय में टेस्ट में भारत का प्रदर्शन खराब रहा है. इस पर दिग्गज ज्यादा बात नहीं कर रहे क्योंकि व्हाइट-बॉल की सफलता में यह छिप जा रहा है. पिछले साल अपनी धरती पर भारत न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से हारा, तो फिर ऑस्ट्रेलिया में टीम को 1-3 से हार का मुंह देखना पड़ा. इसका नतीजा यह रहा कि एक समय WTC के फाइनल में पहुंचती दिख रही टीम इंडिया इससे  वंचित रह गई. और लगातार दो सीरीज में हार ने टीम की टेस्ट क्रिकेट में एप्रोच को लेकर सवाल खड़े कर दिए

Advertisement
Featured Video Of The Day
Eid Namaz Clash: Meerut से Nuh तक ईद के मौके पर आपस में क्यों भिड़ गए नमाजी? | Khabron Ki Khabar