- महिला क्रिकेट टीम ने नए साल की शुरुआत उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव के दर्शन से की
- टीम की प्रमुख खिलाड़ी शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, रेणुका सिंह ठाकुर और अन्य सदस्यों ने भस्म आरती में भाग लिया
- भारतीय महिला टीम ने 2025 में अपना पहला वनडे विश्व कप खिताब जीता और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 5-0 से जीती।
India Womens team start new year with Mahakal darshan: साल 2025 में सफलता की नई कहानी लिखने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नए साल की शुरुआत उज्जैन स्थित भगवान महाकाल के दर्शन के साथ की है. गुरुवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों ने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव का दर्शन किया और सुबह की भस्म आरती में हिस्सा लिया.
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने वाली खिलाड़ियों में स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी शामिल थीं. विश्व कप 2025 में चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम के सदस्यों ने नए साल की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने के लिए भगवान शिव से आशीर्वाद मांगा.
सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अपने सोशल मीडिया पेज एक्स पर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन की तस्वीरें साझा की हैं. साथ ही अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. तस्वीरों में शेफाली वर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर और स्नेह राणा के साथ पारंपरिक कपड़ों में नजर आ रही हैं. शेफाली ने कैप्शन में लिखा,"सभी को नया साल मुबारक हो. 2026 शानदार हो."
रेणुका सिंह ठाकुर ने भी मंदिर के दर्शन की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा,"नए साल की शुरुआत आस्था, भक्ति और महादेव के आशीर्वाद के साथ. सभी को 2026 की शुभकामनाएं."
भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले साल महिला विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ अहम मैच से पहले भगवान महाकाल का दर्शन किया था. महिला टीम ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर घरेलू विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी. इसके बाद उन्होंने डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला विश्व कप खिताब जीता था.
साल के आखिर में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 5 टी20 मैचों की सीरीज में 5-0 से हराया था. 2025 में अपना पहला वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सामने साल 2026 में आयोजित टी20 विश्व कप 2026 मुख्य चुनौती है. महिला टी20 विश्व कप 12 जून से 5 जुलाई 2026 के बीच इंग्लैंड में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: विराट कोहली के निशाने पर कुमार संगाकारा का महारिकॉर्ड, सिर्फ सचिन तेंदुलकर रह जाएंगे आगे
यह भी पढ़ें: संभावनाओं का साल 2026 : नए साल से शुरू हुआ T20 वर्ल्ड कप का काउंटडाउन














