INDW vs SLW, Asian Games 2023: एशियन गेम्स के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है. एशियन गेम्स में शूटिंग के बाद भारत को यह दूसरा गोल्ड मेडल मिला है. बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 116 रन बनाए थे, जिसके बाद श्रीलंका को 117 रनों का टारगेट मिला था. श्रीलंकाई महिला टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 97 रन ही बना सकी. भारतीय टीम 19 रन से मैच जीतने में सफल रही. स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने मैच में क्रमशः 46 और 42 रन बनाए जबकि टिटास साधु ने तीन विकेट लेकर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने की कहानी लिखी. पहली बार भारतीय महिला टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने का कमाल कर दिखाया है. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. (SCORECARD)
भारतीय महिला टीम XI: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़
श्रीलंका महिला टीम XI: चमारी अथापथु (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, ओशादी रणसिंघे, इनोका रणवीरा, कविशा दिलहारी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी
Here are the Live Updates of the Asian Games 2023 Cricket event final between India Women and Sri Lanka Women, straight from Hangzhou:
INDW vs SLW, Asian Games 2023,: एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हराया. भारत को एशियन गेम्स 2023 में मिला दूसरा गोल्डय
India Women vs Sri Lanka Women, Live Score: श्रीलंका का गिरा सातवां झटका, अब भारत के लिए गोल्ड लगभग पक्का हो गया है.
भारतीय महिला गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की है श्रीलंका को छठा झटका लगा है. अब भारतीय टीम ऐतिहासिक गोल्ड मेडल से केवल 4 विकेट दूरे है.
भारतीय गेंदबाजों को 6 विकेट निकालने हैं. वहीं, श्रीलंकाई टीम दबाव में नजर आने लगी है.
अब श्रीलंका को चौथा झटका लगा है. भारतीय गेंदबाज मैच में पूरी तरह से हावी हो गई है. भारत को अब गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए सिर्फ 5 विकेट की दरकार हैं.
श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु आउट हो चुकी है. श्रीलंका को तीसरा झटका लगा है. भारतीय महिला गेंदबाजों ने जी-जान लगा दिया है . चमारी अथापथु केवल 12 रन ही बना सकी.
भारतीय महिला गेंदबाजों ने अटैक करना शुरू कर दिया है. अबतक श्रीलंका को 2 विकेट गिरे गए हैं.
भारतीय महिला टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 116 रन ही बना सकी. भारत की ओर से मंधाना ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रन की पारी खेली ,दोनों के अलावा कोई भी दूसरा बैटर क्रीज पर जम नहीं सका. श्रीलंका की ओर से उदेशिका प्रबोधनी ने 2 विकेट, सुगंधिका कुमारी और इनोका रणवीरा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. भारत को गोल्ड मेडल पर कब्जा करना है तो मैच को हर हाल में जीतना होगा.
पूजा वस्त्राकर के रूप में भारत को पांचवां झटका लगा है. भारतीय टीम अब संकट में दिख रही है.
हरमनप्रीत कौर भी कोई खास कमाल नहीं कर पाई और केवल 2 रन बनाकर आउट हो गई, भारत के 4 विकेट गिर गए हैं.
क्रीज पर अब मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स मौजूद हैं. शेफाली केवल 9 रन ही आज बना सकी.
शेफाली (9) रन बनाकर स्टंप आउट हो गई है. भारत को पहला झटका लगा है.
भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. मंधाना और शेफाली वर्मा क्रीज पर मौजूद हैं.
Asian Games Womens T20I, 2023: गोल्ड मेडल मैच में भारतीय महिला टीम का मुकाबला श्रीलंका की टीम के साथ होने वाला है. भारतीय महिला टीम इस मैच को जीतकर गोल्ड मेडल जीतना चाहेगी. बता दें कि पिछले मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराया था तो वहीं श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह हासिल की थी.