दीप्ति शर्मा की 'नो-बॉल' और बदल गई दो टीमों की किस्मत, भारत की हार के बाद झूमी वेस्टइंडीज खिलाड़ी- Video

India Women vs South Africa Women: आखिरी ओवर में फेंकी गई नोबॉल ने मैच की तस्वीर पलट दी और साउथ अफ्रीका से ‘करो या मरो ’ के मुकाबले में आखिरी गेंद पर तीन विकेट से हारकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को आईसीसी वर्ल्ड कप (Womens World Cup 2022 ) से बाहर होना पड़ा

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
दीप्ति शर्मा की 'नो-बॉल' और बदल गई दो टीमों की किस्मत,

India Women vs South Africa Women: आखिरी ओवर में फेंकी गई नोबॉल ने मैच की तस्वीर पलट दी और साउथ अफ्रीका से ‘करो या मरो ' के मुकाबले में आखिरी गेंद पर तीन विकेट से हारकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को आईसीसी वर्ल्ड कप (Womens World Cup 2022 ) से बाहर होना पड़ा. जीत के लिये 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में 7 रन की जरूरत थी,  दीप्ति शर्मा के इस ओवर की दूसरी गेंद पर तृषा शेट्टी रन आउट हो गई, अगली दो गेंद पर दो रन बने लेकिन पांचवीं गेंद पर मिगनोन डु प्रीज (63 गेंद में नाबाद 52 रन ) ने लांग आन पर कैच थमा दिया.  इस समय साउथ अफ्रीका को 1 गेंद पर 3 रन की जरूरत थी. यह गेंद हालांकि नोबॉल निकली और अब साउथ अफ्रीका को दो गेंद पर दो रन की जरूरत थी जो आसानी से बन गए. आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने विश्व कप के अंतिम चार में जगह बनाई. दीप्ति शर्मा द्वारा की गई एक नो बॉल ने दो टीमों की किस्मत बदल दी.   'नो बॉल' ने खत्म किया भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना, साउथ अफ्रीका की जीत 

दो टीम की बदली किस्मत

एक टीम जहां भारत को हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा तो वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत जीत जाएगी लेकिन आखिरी गेंद पर किस्मत बदल गई और टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

हार के बाद झूम उठीं वेस्टइंडीज महिलाएं
बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम की खिलाड़ी इस मैच को आंख गड़ाकर देख रहीं थी. ऐसे में जब भारत को हार मिली तो टीम के सभी खिलाड़ी झूम उठी, आईसीसी ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें कैरेबियन महिला खिलाड़ियों के रिएक्शन देखने लायक हैं.  'लेडी सहवाग' ने गेंदबाज की लेंथ के साथ किया खिलवाड़, ऐसा 'ridiculous' शॉट मारकर उड़ाया मजाक- Video

Advertisement

सेमीफाइनल में ये 4 टीमें
महिला वर्ल्ड कप में अब 4 टीमों के नाम तय हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम महिला वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेलेंगी. अब 30 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच 31 मार्च को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. 

Advertisement

भारत के 3 बैटरों ने जमाया अर्धशतक 

इससे पहले शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और संभवत: अपना आखिरी मैच खेलने वाली कप्तान मिताली राज के अर्धशतकों की मदद से भारत ने सात विकेट पर 274 रन बनाये. भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. शेफाली ( 46 गेंद में 53 रन ) और स्मृति (84 गेंद में 71 रन ) ने 90 गेंद में 91 रन की साझेदारी की जबकि हरमनप्रीत कौर ने आखिर में 57 गेंद में 48 रन बनाये. साउथ अफ्रीका के लिये लौरा वोल्वार्ट ने 79 गेंद में 80 और लारा गुडाल ने 69 गेंद में 49 रन बनाकर दूसरे विकेट के लिये 125 रन की साझेदारी की. भारत को झूलन गोस्वामी के अनुभव की कमी बहुत खली जो बाजू की मांसपेशी में खिंचाव के कारण नहीं खेल सकी. (भाषा के साथ)

Advertisement

Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Accident: असम की खदान से अब तक 4 श्रमिकों के शव बरामद, Rescue Operation जारी
Topics mentioned in this article