India Womens vs New Zealand Womens: न्यूजीलैंड को 53 रनों से रौंदकर हराकर भारत ने सेमीफाइन के लिए किया क्वालीफाई

India Women vs New Zealand Women ICC Women's World Cup 2025 Highlights: भारत ने न्यूजीलैंड को डीएलएस मेथ्ड से 53 रनों से हरा दिया और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India Women vs New Zealand Women ICC Women's World Cup 2025 Highlights: भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के शतकों की मदद से न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति से हराया.
  • मंधाना ने 109 और रावल ने 122 रन बनाए, साथ ही दोनों ने पहले विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी की.
  • जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 76 रन बनाए, जिससे भारत ने 49 ओवर में तीन विकेट पर 340 रन बनाए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

India Women vs New Zealand Women ICC Women's World Cup 2025 Highlights: भारतीय टीम स्मृति मंधाना (109 रन) और प्रतिका रावल (122 रन) की शतकीय पारियों के बाद अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत बृहस्पतिवार को बारिश से प्रभावित आईसीसी महिला वनडे विश्व कप मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति से 53 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन गई. ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. (SCORECARD)

पिछले तीन मैच में हार के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को अंतिम चार में पहुंचने के लिए डीवाई पाटिल स्टेडियम में जीत की दरकार थी. और इसमें मदद की मंधाना (109 रन) और 'प्लेयर ऑफ द मैच' रावल (122 रन) के शतक तथा दोनों के बीच बनी पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 212 रन की साझेदारी ने. साथ ही जेमिमा रोड्रिग्स की 76 रन की तेज तर्रार नाबाद पारी से भारत ने 49 ओवर में तीन विकेट पर 340 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.

पर बारिश से प्रभावित इस मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 44 ओवर में 325 रन का लक्ष्य मिला. लेकिन ब्रुक हालिडे (81 रन) और इसाबेल गेज (नाबाद 65 रन) के अर्धशतकों के बावजूद टीम 44 ओवर में आठ विकेट पर 271 रन ही बना सकी. भारतीय गेंदबाजों में रेणुका सिंह और क्रांति गौड़ ने दो दो विकेट झटके जबकि स्नेह राणा, श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और रावल को एक एक विकेट मिला. 

बारिश के कारण भारतीय पारी के दौरान 90 मिनट तक खेल रूका रहा जिसके बाद इसे 49-49 ओवर का कर दिया गया. लेकिन भारतीय पारी खत्म होते ही फिर बारिश आ गई जिससे ओवर में कटौती की गई और न्यूजीलैंड को 44 ओवर खेलने को मिले. न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही जिसने दूसरे ही ओवर में सूजी बेट्स का विकेट गंवा दिया जो क्रांति गौड़ की गेंद को पुल करने के प्रयास में कैच आउट हुईं.

रेणुका सिंह ने फिर जॉर्जिया प्लिमर (30 रन) और सोफी डिवाइन (06) को आउट न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 59 रन कर दिया. एमेलिया केर (45 रन) अच्छी लय में दिख रही थीं और अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रही थी लेकिन स्नेह राणा की गेंद को स्वीप करने के प्रयास में वह मंधाना को कैच थमा बैठीं. शतक जड़ने के बाद रावल ने मैडी ग्रीन (18 रन) को एक्सट्रा कवर पर खड़ी गौड़ के हाथों आसान कैच लपकवाया. इस तरह 154 रन पर न्यूजीलैंड ने पांचवां विकेट खो दिया. हालिडे के 39वें ओवर में आउट होने के बाद गेज एक छोर पर डटी रहीं लेकिन लक्ष्य ही इतना बड़ा था कि कोई उम्मीद नहीं थी.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर

Advertisement

न्यूजीलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (सी), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (डब्ल्यू), जेस केर, रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन

Highlights of India Women vs New Zealand Women ICC Women's World Cup 2025



Featured Video Of The Day
Bihar Elections: महागठबंधन के CM Face बने Tejashwi Yadav लेकिन चेहरे की लड़ाई में Big Boss कौन?
Topics mentioned in this article