स्मृति मंधाना ने लगाई टीम इंडिया की नैया पार, छह विकेट से मिली जीत, सीरीज पर भारतीय टीम का हुआ कब्जा

India Women vs England Women 4th T20I: भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड महिला टीम के साथ जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के चौथे मुकाबले में जीत मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Smriti Mandhana
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया.
  • भारतीय महिला टीम ने इस मुकाबले में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है.
  • इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

India Women vs England Women 4th T20I: भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मुकाबला बीते बुधवार (नौ जुलाई 2025) को मैनचेस्टर स्थित एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया. जहां भारतीय महिला टीम जारी सीरीज की अपनी तीसरी सफलता हासिल करने में कामयाब रही. जिसके साथ ही उसका पांच मैचों की सीरीज पर कब्जा भी हो गया है. प्रतिष्ठित सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा, जो भारतीय महिला टीम के लिए महज एक औपचारिक मुकाबला होगा.

टॉस हारकर 126-7 रन बनाने में कामयाब हुई थी भारतीय महिला टीम

मैनचेस्टर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की महिला टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाने में कामयाब हुई थी. पारी का आगाज करते हुए सोफिया डंकले सर्वोच्च स्कोरर रहीं. टीम के लिए उन्होंने कुल 19 गेंदों का सामना किया. इस बीच 115.79 की स्ट्राइक रेट से 22 रन बनाने में कामयाब रहीं. इस बीच उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का निकला. सोफिया के अलावा कैप्टन ब्यूमोंट ने 20, ऐलिस कैप्सी ने 18 और पेज स्कोलफील्ड 16 रन बनाने में कामयाब रहीं. बाकी कि अन्य बल्लेबाज सिंगल डिजिट में ही आउट हुईं.

भारतीय महिला टीम को छह विकेट से मिली जीत

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 127 रनों के लक्ष्य को भारतीय महिला टीम ने 17 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. पारी का आगाज करते हुए दोनों महिला सलामी बल्लेबाज अच्छे टच में नजर आईं. स्मृति मंधाना ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 32, जबकि शेफाली वर्मा ने 19 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा हरमनप्रीत कौर ने 26, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 22 गेंद में 24 रनों की नाबाद पारी खेली.

Advertisement

इन गेंदबाजों का रहा जलवा

चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम की तरफ से राधा यादव और श्री चरणी ने क्रमशः दो-दो, जबकि अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाए. वहीं विपक्षी टीम इंग्लैंड की तरफ से चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन और ईसी वोंग के खाते में क्रमशः एक-एक विकेट आए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- फिल साल्ट ने IPL में जिस बल्ले से मचाई थी तबाही, भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने उसे दी मंजूरी

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Lalu का 'भूरा बाल साफ करो' नारा लौटा, RJD विधायक के मंच से सवर्णों को खुली धमकी?
Topics mentioned in this article