57 seconds ago

India vs New Zealand Match Live Score, 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (23 जनवरी 2026) रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता था. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में 2008/6 रन बनाने में कामयाब हुई है. टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवरों में अब 209 रन बनाने होंगे. सांतवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन मिचेल सैंटनर सर्वोच्च स्कोरर रहे. जिन्होंने 27 गेंद में सर्वाधिक 47 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा रचिन रविंद्र ने 44 रनों का योगदान दिया. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए हैं, जबकि हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या के खाते में एक-एक विकेट आए. (Live Cricket Score)

दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: 1 अभिषेक शर्मा, 2 संजू सैमसन (विकेटकीपर), 3 इशान किशन, 4 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 5 हार्दिक पंड्या, 6 शिवम दुबे, 7 रिंकू सिंह, 8 हर्षित राणा, 9 अर्शदीप सिंह, 10 कुलदीप यादव, 11 वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड: 1 टिम साइफर्ट, 2 डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), 3 रचिन रविंद्र, 4 डैरिल मिचेल, 5 ग्लेन फिलिप्स, 6 मार्क चैपमैन, 7 मिचेल सैंटनर (कप्तान), 8 जैक फॉक्स 9 मैट हैनरी, 10 ईश सोढ़ी, 11 जेकब डफी

Here are the LIVE Updates of India vs New Zealand (IND vs NZ) 2nd T20I 2026 Match Today Straight from Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium Raipur

Jan 23, 2026 20:59 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: अर्शदीप सिंह ने चार ओवरों में लुटा डाले 53 रन

दूसरे टी20 मुकाबले में भारत की तरफ से सबसे महंगे गेंदबाज अर्शदीप सिंह रहे. जिन्होंने चार ओवरों के स्पेल में 13.25 की इकॉनमी से 53 रन खर्च कर डाले और कोई सफलता भी हाथ नहीं लगी.  

Jan 23, 2026 20:54 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: सैंटनर और रविंद्र का विस्फोट, भारत को जीत के लिए मिला 209 रन का लक्ष्य

रायपुर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में 2008/6 रन बनाने में कामयाब हुई है. टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवरों में अब 209 रन बनाने होंगे. सांतवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन मिचेल सैंटनर सर्वोच्च स्कोरर रहे. जिन्होंने 27 गेंद में सर्वाधिक 47 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा रचिन रविंद्र ने 44 रनों का योगदान दिया. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए हैं, जबकि हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या के खाते में एक-एक विकेट आए. 

Jan 23, 2026 20:46 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड ने 19 ओवरों में बनाए 191/6 रन

न्यूजीलैंड की टीम ने 19 ओवरों में 191/6 रन बनाए हैं. मिचेल सैंटनर 25 गेंद में 46 और जैकरी फॉक्स चार गेंद में चार रन बनाकर खेल रहे हैं. 

Jan 23, 2026 20:37 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: मार्क चैपमैन आउट, पंड्या को मिला पहला विकेट, इंडिया ने कसा शिकंजा

भारतीय टीम को छठवीं और पंड्या को पहली सफलता मार्क चैपमैन के रूप में हाथ लगी है. छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए मार्क चैपमैन 13 गेंद में 10 रन बनाने में कामयाब रहे. उनका कैच अभिषेक ने पकड़ा है. टीम का स्कोर 16.5 ओवरों में 6-161 रन है. 

Jan 23, 2026 20:30 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के स्पेल हुए समाप्त

वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के चार-चार ओवरों के स्पेल समाप्त हो चुके हैं. दोनों गेंदबाजों ने दूसरे टी20 में क्रमशः 35-35 रन खर्च किए. इस बीच कुलदीप दो और वरुण एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 

Jan 23, 2026 20:25 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड ने 15 ओवरों में बनाए 151/5 रन

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी पारी के 15 ओवर समाप्त हो चुके हैं. टीम ने 15 ओवरों की समाप्ति के बाद 151/5 रन बनाए हैं. मार्क चैपमैन सात गेंद में सात और कैप्टन मिचेल सैंटनर 11 गेंद में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी डेवोन कॉनवे (18), टिम साइफर्ट (24), ग्लेन फिलिप्स (19), डैरिल मिचेल (18) और रचिन रविंद्र (44) हैं. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए हैं, जबकि हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे के खाते में एक-एक विकेट आए हैं. 

Advertisement
Jan 23, 2026 20:16 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन, रचिन रविंद्र हुए आउट, जानें स्कोर

न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. पांचवें क्रम के बल्लेबाज के रूप में रचिन रविंद्र आउट हुए हैं. आउट होने से पूर्व उन्होंने कुल 26 गेंदों का सामना किया. इस बीच 44 रन बनाने में कामयाब रहे. उन्हें कुलदीप ने अर्शदीप के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. टीम का स्कोर 12.3 ओवरों में 5-129 रन है. 

Jan 23, 2026 20:10 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: शिवम दुबे ने बड़ी मछली को फंसाया जाल में, न्यूजीलैंड को लगा चौथा झटका

भारतीय टीम को चौथी सफलता शिवम दुबे ने दिलाई है. दुबे ने अनुभवी बल्लेबाज डैरिल मिचेल को हार्दिक को हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. आउट होने से पूर्व दुबे 11 गेंद में 18 रन बनाने में कामयाब रहे. टीम का स्कोर 11.3 ओवरों में 4-125 रन है. 

Advertisement
Jan 23, 2026 20:02 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड ने शुरुआती 10 ओवरों में ठोके 111/3 रन

न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआती 10 ओवरों में 111/3 रन बनाए हैं. रचिन रविंद्र (36) और डैरिल मिचेल (12) क्रीज पर मौजूद हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी डेवोन कॉनवे (18), टिम साइफर्ट (24) और ग्लेन फिलिप्स (19) हैं. भारत की तरफ से हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की है. 

Jan 23, 2026 19:55 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड ने 10वें ओवर से पहले ही पार कर लिया 100 का आंकड़ा

न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर तूफानी शुरूआत की है. कीवी टीम के विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम ने 10वें ओवर से पहले ही 100 रन के आंकड़े को पार कर लिया है.

Advertisement
Jan 23, 2026 19:50 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: कुलदीप यादव की जाल में फंसे ग्लेन फिलिप्स, भारत को मिली तीसरा सफलता

भारतीय टीम को तीसरी सफलता कुलदीप यादव ने दिलाई है. उनका शानदार कैच हार्दिक पंड्या ने पकड़ा है. आउट होने से पूर्व उन्होंने कुल 13 गेंदों का सामना किया. इस बीच 19 रन बनाने में कामयाब रहे. टीम का स्कोर 8.5 ओवरों में 98-3 रन है. 

Jan 23, 2026 19:44 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: रचिन रविंद्र ने अपनाया रौद्र रूप

रचिन रविंद्र रायपुर में रौद्र रूप में नजर आ रहे हैं. इनके उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खबर लिखे जाने तक उन्होंने 18 गेंदों में 35 रन ठोके हैं. टीम का स्कोर आठ ओवरों में 84/2 रन है. 

Advertisement
Jan 23, 2026 19:41 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: पहला पॉवरप्ले न्यूजीलैंड के रहा नाम, राणा-चक्रवर्ती ने भी किया कमाल, जानें स्कोर

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पहले पॉवरप्ले में 64/2 रन बनाए हैं. रचिन रविंद्र (19) और ग्लेन फिलिप्स (01) क्रीज पर मौजूद हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी डेवोन कॉनवे (18) और टिम साइफर्ट (24) हैं. भारत की तरफ से  हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की है. 

Jan 23, 2026 19:37 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड ने पहले पॉवरप्ले में ठोके 64 रन

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी पारी का पहला पॉवरप्ले समाप्त हो चुका है. कीवी टीम ने टॉस हारकर पहले छह ओवरों में 64/2 रन बनाए हैं. रचिन रविंद्र (19) और ग्लेन फिलिप्स (01) क्रीज पर मौजूद हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी डेवोन कॉनवे (18) और टिम साइफर्ट (24) हैं. भारत की तरफ से  हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की है. 

Jan 23, 2026 19:34 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड ने पांच ओवरों में ठोके 45/2 रन

न्यूजीलैंड की टीम ने शुरूआती पांच ओवरों में 45/2 रन बनाए हैं. रचिन रविंद्र (01) और ग्लेन फिलिप्स (01) क्रीज पर मौजूद हैंं. आउट होने वाले खिलाड़ी डेवोन कॉनवे (18) और टिम साइफर्ट (24) हैं. 

Jan 23, 2026 19:28 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: कॉनवे के बाद साइफर्ट भी लौटे पवेलियन, भारत को मिली दूसरी सफलता

भारत को दूसरी सफलता टिम साइफर्ट के रूप में हाथ लगी है. पारी का आगाज करते हुए साइफर्ट 13 गेंद में 24 रन बनाकर चक्रवर्ती का शिकार बने हैं. इनका शानदार कैच इशान किशन ने पकड़ा है. टीम का स्कोर 4.2 ओवरों में 43/2 रन है. 

Jan 23, 2026 19:20 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: हर्षित राणा ने दिलाई पहली सफलता, कॉनवे आउट, जानें क्या है स्कोर

भारतीय टीम को पहली सफलता हर्षित राणा ने दिलाई है. उन्होंने डेवोन कॉनवे को हार्दिक के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. आउट होने से पूर्व कॉनवे नौ गेंद में 211.11 की स्ट्राइक रेट से 19 रन बनाने में कामयाब रहे. टीम का स्कोर 3.2 ओवरों में 43 रन है.  

Jan 23, 2026 19:16 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड ने तीन ओवरों में ठोके 43 रन

तीसरा ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला. जहां कीवी सलाम बल्लेबाज दो सिंगल और चौर चौके की मदद से 18 रन बनाने में कामयाब रहे. टीम का स्कोर तीन ओवरों में 43/0 रन है. 

Jan 23, 2026 19:13 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड ने दूसरे ओवर में बनाए सात रन

न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे ओवर में सात रन बनाए हैं. डेवोन कॉनवे छह गेंद में 18 और टिम साइफर्ट छह गेंद में सात रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर दो ओवरों में 25/0 रन है. 

Jan 23, 2026 19:10 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: कॉनवे ने पहले ही ओवर में ठोके 18 रन

न्यूजीलैंड की पारी का आगाज अच्छा हुआ है. टीम ने पहले ही ओवर में 18 रन बनाए हैं. कॉनवे ने छह गेंदों में 18 रन ठोके हैं. 

Jan 23, 2026 19:05 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: साइफर्ट और कॉनवे कर रहे हैं न्यूजीलैंड की पारी का आगाज

न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साइफर्ट और डेवोन कॉनवे पारी का आगाज कर रहे हैं. भारतीय टीम की तरफ से पारी का पहला ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला. 

Jan 23, 2026 19:00 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: मैदान में उतरे सभी खिलाड़ी

दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं. भारतीय टीम ने शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. 

Jan 23, 2026 18:50 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी ही क्यों चुनी? जानें वजह

टॉस जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ओस अभी मौजूद है. टीम ने हाल के समय में अधिक चेज नहीं किए हैं. इसलिए वह पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी टीम पिछले प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगी. टीम में दो बदलाव हुए हैं. अक्षर और बुमराह नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह पर हर्षित और कुलदीप को शामिल किया गया है. अक्षर को चोट पिछले मैच में चोट लगी थी. यही वजह है कि वह नहीं खेल रहे हैं. बुमराह को आराम दिया गया है. 

Jan 23, 2026 18:45 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: टॉस गंवाने के बाद सैंटनर का बयान

टॉस हारने के बाद सैंटनर ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना ही चाहती थे. टीम में  तीन बदलाव हैं. रॉबिंसन की जगह साइफर्ट और काइल जेमिसन की जगह मैट हेनरी का शामिल किया गया है.  क्रिस्टियन क्लार्क भी बाहर हो गए हैं. फॉक्स को शामिल किया गया है.

Jan 23, 2026 18:39 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड की टीम में हुए 3 बदलाव

न्यूजीलैंड में तीन बदलाव हैं. रॉबिंसन की जगह साइफर्ट हैं और काइल जेमिसन की जगह मैट हेनरी आए हैं. क्रिस्टियन क्लार्क भी बाहर हो गए हैं. इनकी जगह पर फॉक्स को मौका मिला है. 

Jan 23, 2026 18:38 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत: 1 अभिषेक शर्मा, 2 संजू सैमसन (विकेटकीपर), 3 इशान किशन, 4 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 5 हार्दिक पंड्या, 6 शिवम दुबे, 7 रिंकू सिंह, 8 हर्षित राणा, 9 अर्शदीप सिंह, 10 कुलदीप यादव, 11 वरुण चक्रवर्ती.

Jan 23, 2026 18:37 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: भारतीय में हुए 2 बदलाव, राणा और कुलदीप की हुई वापसी, जानें कौन हुआ बाहर

भारतीय में हुए 2 बदलाव हुए हैं. राणा और कुलदीप की वापसी हुई है. अक्षर और बुमराह नहीं खेल रहे हैं. 

Jan 23, 2026 18:33 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: भारत ने जीता टॉस, न्यूजीलैंड को दिया पहले बल्लेबाजी करने का न्योता

शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. 

Jan 23, 2026 17:22 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: मैच के दौरान कैसा रहेगा रायपुर में मौसम का मिजाज

रायपुर में मैच के दौरान तापमान लगभग 21 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. बारिश की बिल्कुल संभावना नहीं है. मैच के दौरान आर्द्रता की संभावना 56% की करीब रहने की जताई जा रही है. 

Jan 23, 2026 17:21 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: दूसरे टी20 मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI

टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, जैकब डफी और ईश सोढ़ी. 

Jan 23, 2026 17:20 (IST)

IND vs NZ LIVE Score: दूसरे टी20 मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

भारतः अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.

Jan 23, 2026 17:18 (IST)

नमस्कार!

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टी20 इंटरनशेनल सीरीज के दूसरे मुकाबले में आपका स्वागत है. मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Shankaracharya Mauni Amavasya Controversy:दो आचार्य जब आए आमने-सामने! Mic On Hai
Topics mentioned in this article