T20I सीरीज से पहले नेट्स पर कोहली का दिखा 'विराट' अंदाज, 45 मिनट तक इटेंस बल्लेबाजी करते रहे

India vs West Indies T20I Series: पिछले लंबे समय से बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पूर्व सोमवार को यहां भारत के पहले अभ्यास सत्र में नेट्स और थ्रो-डाउन पर जमकर बल्लेबाजी की.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कोहली ने जमकर की बल्लेबाजी

India vs West Indies T20I Series: पिछले लंबे समय से बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पूर्व सोमवार को यहां भारत के पहले अभ्यास सत्र में नेट्स और थ्रो-डाउन पर जमकर बल्लेबाजी की. कोहली सबसे पहले अभ्यास के लिये आये और उन्होंने भारत के सहयोगी स्टाफ के साथ थ्रो-डाउन पर अभ्यास किया. बाद में उन्होंने नेट्स पर 45 मिनट से भी अधिक समय तक बल्लेबाजी की. इस बीच कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को क्यूरेटर सुजान मुखर्जी के साथ लंबी बातचीत करते हुए देखा गया. कोहली ने सीमित ओवरों के मैचों में अपना आखिरी शतक अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में लगाया था, इसके बाद उन्होंने 10 अर्धशतक बनाये लेकिन उन्हें शतक में बदलने में नाकाम रहे.

बोल्ड करने के बाद गेंदबाज ने जूते को फोन बनाकर किया सेलिब्रेट, साथी बल्लेबाज ने यूनिक अंदाज में लिया बदला- Video

सभी प्रारूपों की बात की जाए तो कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दो साल से भी अधिक समय से कोई शतक नहीं लगाया है,  उन्होंने अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गये दिन रात्रि टेस्ट मैच में लगाया था. 

Advertisement

नेपाली विकेटकीपर की दरियादिली को देखकर चौंका क्रिकेट वर्ल्ड, 'Spirit Of Cricket' अवार्ड का सही हकदार- Video

कोहली को लेकर भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ चिंतित नहीं है
लंबे समय से विराट कोहली (Kohli) के खराब फॉर्म को लेकर भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ चिंतित नहीं है और उन्होंने सोमवार को कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में वह फॉर्म में जरूर लौटेंगे. पिछले महीने तीनों प्रारूपों में कप्तानी से विदा लेने वाले कोहली तीन मैचों की वनडे सीरीज  में 8 . 6 की औसत से 26 रन ही बना सके. राठौड़ ने कहा कि कोहली नेट्स पर अच्छा खेल रहे हैं और उन्हें नहीं लगता कि वह फॉर्म में नहीं हैं. उन्होंने बुधवार को ईडन गार्डंस पर शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले मीडिया से बातचीत में कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि वह खराब फॉर्म में है, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका लेकिन इसे लेकर कोई चिंता नहीं है. ''

Advertisement

दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर को किसी ने नहीं खरीदा तो बीवी ने किया रिएक्ट, बोलीं- फ्रेंचाइजी ने किया था संपर्क लेकिन..'

Advertisement

राठौड़ ने कहा ,‘‘ वह नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है,  मुझे यकीन है कि टी20 सीरीज में वह बड़ी पारी खेलेगा. यह सीरीज अक्टूबर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिये अहम है और राठौड़ ने यकीन जताया कि उनके बल्लेबाज आस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement

जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद लौट रहे पर्यटकों ने क्या कहा? | City Center
Topics mentioned in this article