India vs West Indies T20I Series: पिछले लंबे समय से बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पूर्व सोमवार को यहां भारत के पहले अभ्यास सत्र में नेट्स और थ्रो-डाउन पर जमकर बल्लेबाजी की. कोहली सबसे पहले अभ्यास के लिये आये और उन्होंने भारत के सहयोगी स्टाफ के साथ थ्रो-डाउन पर अभ्यास किया. बाद में उन्होंने नेट्स पर 45 मिनट से भी अधिक समय तक बल्लेबाजी की. इस बीच कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को क्यूरेटर सुजान मुखर्जी के साथ लंबी बातचीत करते हुए देखा गया. कोहली ने सीमित ओवरों के मैचों में अपना आखिरी शतक अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में लगाया था, इसके बाद उन्होंने 10 अर्धशतक बनाये लेकिन उन्हें शतक में बदलने में नाकाम रहे.
सभी प्रारूपों की बात की जाए तो कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दो साल से भी अधिक समय से कोई शतक नहीं लगाया है, उन्होंने अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गये दिन रात्रि टेस्ट मैच में लगाया था.
कोहली को लेकर भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ चिंतित नहीं है
लंबे समय से विराट कोहली (Kohli) के खराब फॉर्म को लेकर भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ चिंतित नहीं है और उन्होंने सोमवार को कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में वह फॉर्म में जरूर लौटेंगे. पिछले महीने तीनों प्रारूपों में कप्तानी से विदा लेने वाले कोहली तीन मैचों की वनडे सीरीज में 8 . 6 की औसत से 26 रन ही बना सके. राठौड़ ने कहा कि कोहली नेट्स पर अच्छा खेल रहे हैं और उन्हें नहीं लगता कि वह फॉर्म में नहीं हैं. उन्होंने बुधवार को ईडन गार्डंस पर शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले मीडिया से बातचीत में कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि वह खराब फॉर्म में है, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका लेकिन इसे लेकर कोई चिंता नहीं है. ''
राठौड़ ने कहा ,‘‘ वह नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, मुझे यकीन है कि टी20 सीरीज में वह बड़ी पारी खेलेगा. यह सीरीज अक्टूबर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिये अहम है और राठौड़ ने यकीन जताया कि उनके बल्लेबाज आस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन करेंगे.
जीत के आगे खत्म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्कूल.